ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में त्योहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक

रानीवाड़ा पुलिस थाना परिसर में ईद-उल-अजहा और रक्षाबंधन पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई है. बैठक में अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है.

Raniwara news, CLG members meeting, festivals in Raniwara
रानीवाड़ा में त्योहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 1:39 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पुलिस थाना परिसर में ईद-उल-अजहा और रक्षाबंधन पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई है. सीएलजी की बैठक में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के साथ ही सौहार्दपूर्ण माहौल और भाईचारे के साथ ईद और रक्षाबंधन का पर्व मनाने का आह्वान किया है. इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने लोगों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मुंह पर मास्क लगाने, हाथों को बार-बार सेनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील की है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज

उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की पालना करने और छोटे बच्चों के लावारिस घूमते मिलने पर चाइल्ड लाइन या संबंधित थाने को सूचित करने को कहा है. वहीं तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने कहा कि पर्वों के दौरान यदि हम सजग और सतर्क रहेंगे तो कोरोना के प्रसार को कम किया जा सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन, ईद-उल-अजहा जैसे पर्व है, ऐसे में आमजन की आवाजाही बढ़ना सामान्य बात है. इस दौरान यदि आमजन पूरी सावधानी बरतें और राज्य और केंद्र सरकार की गाइडलाइन की पालना करे, तो कोरोना की बढ़ती कड़ी को तोड़ा जा सकता है.

वहीं रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल ने कहा कि ईद-उल-अजहा के दिन सभी मुस्लिम भाई घर पर ही नमाज अदा करें और रक्षाबंधन पर सभी भाई-बहन सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं तो यह कदम न केवल परिवार और समाज बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए हितकारी होगा. रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने कहा कि पर्वों के दौरान आमजन घर से बाहर निकलने से पहले यह तय कर लें कि किसी भीड़ या समूह में नहीं जाएं.

यह भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का अगली कक्षा में होगा प्रमोशन, राज्य सरकार ने दिए निर्देश

उन्होंने लोगों को बाहर निकलने से पहले मास्क लगाने, बार-बार साबुन या सेनिटाइजर से हाथ साफ करने, बच्चों और बुजुर्गों को कम से कम या बिल्कुल बाहर नहीं निकलने देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कई बार नहीं चाहते हुए भी छोटी सी लापरवाही पर्व का रंगत बिगाड़ सकती है. इस मौके पर सीएलजी सदस्यों ने गश्त और बढ़ाए जाने की मांग की है.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पुलिस थाना परिसर में ईद-उल-अजहा और रक्षाबंधन पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई है. सीएलजी की बैठक में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के साथ ही सौहार्दपूर्ण माहौल और भाईचारे के साथ ईद और रक्षाबंधन का पर्व मनाने का आह्वान किया है. इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने लोगों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मुंह पर मास्क लगाने, हाथों को बार-बार सेनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील की है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज

उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की पालना करने और छोटे बच्चों के लावारिस घूमते मिलने पर चाइल्ड लाइन या संबंधित थाने को सूचित करने को कहा है. वहीं तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने कहा कि पर्वों के दौरान यदि हम सजग और सतर्क रहेंगे तो कोरोना के प्रसार को कम किया जा सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन, ईद-उल-अजहा जैसे पर्व है, ऐसे में आमजन की आवाजाही बढ़ना सामान्य बात है. इस दौरान यदि आमजन पूरी सावधानी बरतें और राज्य और केंद्र सरकार की गाइडलाइन की पालना करे, तो कोरोना की बढ़ती कड़ी को तोड़ा जा सकता है.

वहीं रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल ने कहा कि ईद-उल-अजहा के दिन सभी मुस्लिम भाई घर पर ही नमाज अदा करें और रक्षाबंधन पर सभी भाई-बहन सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं तो यह कदम न केवल परिवार और समाज बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए हितकारी होगा. रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने कहा कि पर्वों के दौरान आमजन घर से बाहर निकलने से पहले यह तय कर लें कि किसी भीड़ या समूह में नहीं जाएं.

यह भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का अगली कक्षा में होगा प्रमोशन, राज्य सरकार ने दिए निर्देश

उन्होंने लोगों को बाहर निकलने से पहले मास्क लगाने, बार-बार साबुन या सेनिटाइजर से हाथ साफ करने, बच्चों और बुजुर्गों को कम से कम या बिल्कुल बाहर नहीं निकलने देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कई बार नहीं चाहते हुए भी छोटी सी लापरवाही पर्व का रंगत बिगाड़ सकती है. इस मौके पर सीएलजी सदस्यों ने गश्त और बढ़ाए जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.