जालोर. प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव के तहत जिले में दो जगह चुनाव करवाए गए थे, जिसमें जालोर नगर परिषद और भीनमाल नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुती के अतिंम दिन जालोर में 3 अभ्यर्थियों ने 4 नामांकन और भीनमाल नगर पालिका में 2 अभ्यर्थियों ने 4 नामांकन पत्र दाखिल किए.
वहीं जालोर नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जालोर नगर परिषद के सभापति पद के लिए नामजदगी के अन्तिम दिन गुरूवार को 3 उम्मीदवारों ने चार नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. जिसमें गोविन्द ने 2 नामांकन पत्र भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रस्तुत किए, वहीं सुशीला देवी निर्दलीय और राजेन्द्र सोंलकी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से 1-1 नामजदगी पत्र प्रस्तुत किया.
पढ़ें- खरीद-फरोख्त का काम कांग्रेस का है, बोर्ड तो भाजपा ही बनाएगी : प्रहलाद गुंजल
इसी प्रकार भीनमाल नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी अवधेश मीना ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए विमला ने एक नामांकन इंडियन नेशनल कांग्रेस और एक नामांकन निर्दलीय के रूप में प्रस्तुत किया.वहीं रेखा कुमारी ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 2 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. उन्होनें बताया कि शुक्रवार को प्रस्तुत नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी.जिसके बाद 23 नवम्बर शनिवार को चुनाव चिन्ह आंवटित किए जाएंगे. उसके बाद 26 नवम्बर को सभापति और अध्यक्ष पद के लिए मतदान और मतगणना की होगी.