ETV Bharat / state

बीएसएफ धावक गोवाराम ने चीन में जीते पांच पदक, सांचौर पहुंचने पर भव्य स्वागत

चीन में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2019 में सांचौर के कांटोल निवासी बीएसएफ धावक गोवाराम पुत्र जोईताराम मेघवाल ने दौड़ प्रतियोगिता में पांच पदक जीतकर जालोर ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है.

बीएसएफ धावक गोवाराम, BSF Sprinter Govaram
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 6:44 PM IST

सांचौर (जालोर). चीन में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2019 में सांचौर के कांटोल निवासी बीएसएफ धावक गोवाराम पुत्र जोईताराम मेघवाल ने दौड़ प्रतियोगिता में पांच पदक जीतकर जालोर ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है.

बीएसएफ धावक गोवाराम ने चीन में जीते पांच पदक

जानकारी के अनुसार चीन में 8 अगस्त से 18 अगस्त तक वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें पहली प्रतियोगिता 5 मीटर रेस वॉक गोल्ड मेडल, दूसरी प्रतियोगिता 10 मीटर क्रांस कंट्री गोल्ड मेडल, तीसरी प्रतियोगिता 3 हजार मीटर सिल्वर मैडल, चौथी प्रतियोगिता 5 हजार मीटर रन ब्रोंज मेडल और पांचवी प्रतियोगिता 10 हजार मीटर ब्रोंज मेडल प्राप्त किया.

पढ़ें- पिता ने कारगिल युद्ध में पाक को सिखाया था सबक, बेटा है धोनी जैसा विकेटकीपर

जिसके बाद गोवाराम मेघवाल गुरूवार को सांचौर पहुंचे. जहां अम्बेडकर सेवा समिति के की ओर से आयोजित सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया. बीएसएफ धावक गोवाराम के सांचौर पहुंचने पर चार रास्तो से पंचायत समिति सभागार तक जुलूस निकाला गया. जिसमें सर्व समाज ने जवान का बहुमान किया. पंचायत समिति सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिवनाथपुरा महंत गणेशनाथ महाराज, उपखण्ड अधिकारी पीताम्बर दास राठी, विकास अधिकारी तुलसा राम पुरोहित सहित सैकड़ों शहरवासी मौजूद रहें.

सांचौर (जालोर). चीन में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2019 में सांचौर के कांटोल निवासी बीएसएफ धावक गोवाराम पुत्र जोईताराम मेघवाल ने दौड़ प्रतियोगिता में पांच पदक जीतकर जालोर ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है.

बीएसएफ धावक गोवाराम ने चीन में जीते पांच पदक

जानकारी के अनुसार चीन में 8 अगस्त से 18 अगस्त तक वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें पहली प्रतियोगिता 5 मीटर रेस वॉक गोल्ड मेडल, दूसरी प्रतियोगिता 10 मीटर क्रांस कंट्री गोल्ड मेडल, तीसरी प्रतियोगिता 3 हजार मीटर सिल्वर मैडल, चौथी प्रतियोगिता 5 हजार मीटर रन ब्रोंज मेडल और पांचवी प्रतियोगिता 10 हजार मीटर ब्रोंज मेडल प्राप्त किया.

पढ़ें- पिता ने कारगिल युद्ध में पाक को सिखाया था सबक, बेटा है धोनी जैसा विकेटकीपर

जिसके बाद गोवाराम मेघवाल गुरूवार को सांचौर पहुंचे. जहां अम्बेडकर सेवा समिति के की ओर से आयोजित सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया. बीएसएफ धावक गोवाराम के सांचौर पहुंचने पर चार रास्तो से पंचायत समिति सभागार तक जुलूस निकाला गया. जिसमें सर्व समाज ने जवान का बहुमान किया. पंचायत समिति सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिवनाथपुरा महंत गणेशनाथ महाराज, उपखण्ड अधिकारी पीताम्बर दास राठी, विकास अधिकारी तुलसा राम पुरोहित सहित सैकड़ों शहरवासी मौजूद रहें.

Intro:सांचौर• चीन में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2019 में सांचौर के कांटोल निवासी बीएसएफ धावक गोवाराम पुत्र जोईताराम मेघवाल ने दौड़ प्रतियोगिता में पांच पदक जीतकर जालोर ही नही बल्कि देश का नाम रोशन किया ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन में 8 अगस्त से 18 अगस्त तक वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हूई थी जिसमें पहली प्रतियोगिता 5 मीटर रेस वाॅक गोल्ड मेडल,दूसरी प्रतियोगिता 10 मीटर क्रांस कन्ट्री गोल्ड मेडल,तीसरी प्रतियोगिता 3000 मीटर सिल्वर मैडल,चौथी प्रतियोगिता 5000 मीटर रन ब्रोंज मेडल व पांचवी प्रतियोगिता 10 हजार मीटर ब्रोंज मेडल प्राप्त किया ।

जिसके बाद गोवाराम मेघवाल गुरूवार को सांचौर पहूंचे तो अम्बेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया

बीएसएफ धावक गोवाराम के सांचौर पहूंचने पर चार रास्ता से पंचायत समिति सभागार तक जुलुस निकाला गया जिसमें सर्व समाज द्वारा जवान का बहूमान किया गया


पचायत समिति सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिवनाथपुरा महंत गणेशनाथ महाराज, उपखण्ड अधिकारी पीताम्बर दास राठी, विकास अधिकारी तुलसा राम पुरोहित सहित सैकड़ों शहरवासी उपस्थित रहें

बाईट: गोवाराम मेघवाल बीएसएफ धावक Body:सांचौर• चीन में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2019 में सांचौर के कांटोल निवासी बीएसएफ धावक गोवाराम पुत्र जोईताराम मेघवाल ने दौड़ प्रतियोगिता में पांच पदक जीतकर जालोर ही नही बल्कि देश का नाम रोशन किया ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन में 8 अगस्त से 18 अगस्त तक वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हूई थी जिसमें पहली प्रतियोगिता 5 मीटर रेस वाॅक गोल्ड मेडल,दूसरी प्रतियोगिता 10 मीटर क्रांस कन्ट्री गोल्ड मेडल,तीसरी प्रतियोगिता 3000 मीटर सिल्वर मैडल,चौथी प्रतियोगिता 5000 मीटर रन ब्रोंज मेडल व पांचवी प्रतियोगिता 10 हजार मीटर ब्रोंज मेडल प्राप्त किया ।

जिसके बाद गोवाराम मेघवाल गुरूवार को सांचौर पहूंचे तो अम्बेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया

बीएसएफ धावक गोवाराम के सांचौर पहूंचने पर चार रास्ता से पंचायत समिति सभागार तक जुलुस निकाला गया जिसमें सर्व समाज द्वारा जवान का बहूमान किया गया


पचायत समिति सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिवनाथपुरा महंत गणेशनाथ महाराज, उपखण्ड अधिकारी पीताम्बर दास राठी, विकास अधिकारी तुलसा राम पुरोहित सहित सैकड़ों शहरवासी उपस्थित रहें

बाईट: गोवाराम मेघवाल बीएसएफ धावक Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.