जालोर. जिले के सांचोर नगर पालिका में आम चुनाव करवाए जाने हैं, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई है. उसके बाद देर रात को भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका चुनाव 2021 के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की. भाजपा जालोर प्रभारी और फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने देर रात जारी की.
![Jalore News , sanchore municipality election, भाजपा की सूची, भाजपा प्रत्याशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jlr-01-bjp-list-av-rj10031_16012021074836_1601f_1610763516_396.jpg)
पढे़ं: 18 जनवरी से खुलेंगे अल्पसंख्यक राजकीय और अनुदानित छात्रावास, हेल्थ प्रोटोकॉल का रखना होगा ध्यान
सूची में वार्ड-1 से रेशमी देवी/बंशीदास, वार्ड-2 से अर्जुन/वरधाराम, वार्ड-3 से मफीदेवी/ईशराराम, वार्ड-4 से दलपत/हरजीराम, वार्ड-5 से शंकरदास/चिमनदास, वार्ड-6 हरजीराम/ गेनाराम, वार्ड-7 से सलमाबानू/ ईमामखान, वार्ड-8 मोडाराम/ गणेशाराम, वार्ड-9 से ललीत कुमार/ चम्पालाल, वार्ड-10 से संतोकदेवी/ गजेन्द्र कुमार, वार्ड-11 से अनीता देवी/ रवी कुमार, वार्ड-12 से पंखुदेवी / जालमसिंह, वार्ड-13 से बाबूलाल/ कपूरचंद को भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है.
पढे़ं: अलवर में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अलर्ट मोड पर पुलिस, प्रशासन ने भी शुरू की तैयारी
वहीं, वार्ड-14 से दौलतराज/ मावचन्द, वार्ड-15 से कपूरचन्द/आसमल, वार्ड-16 से पवनराज/डुंगराराम, वार्ड-17 से धनपतराज/ लक्ष्मीचन्द, वार्ड-18 से पीरचन्द/मिश्रिमल, वार्ड-19 से सोहनलाल/ पन्नालाल, वार्ड-20 से छोगाराम/मदरूपाराम, वार्ड-21 दिलीप कुमार/ जयशंकर, वार्ड-22 से प्रमोद कुमार/शिवराम, वार्ड-23 से वोहताराम/ हिराराम, वार्ड-24 से हुआ कुमारी/ अणदाराम, वार्ड-25 से सांयतीदेवी/ भीमाराम, वार्ड-27 से विक्रम/ बाबुलाल, वार्ड-28 से हंजारीमल/रतनाराम, वार्ड-29 से सवाराम/ गोवाराम, वार्ड-30 से बोदीदेवी/ भगवानाराम, वार्ड-31 से मांगीलाल/ बंशीलाल, वार्ड-32 से रिंक कंवर/ हरिसिंह, वार्ड-33 से हमीराराम/ सरूपाराम, वार्ड-34 से निर्मलादेवी/ श्रवण कुमार और वार्ड-35 से एवन/ भारमलराम को भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है.