जालोर. प्रदेश में नगर निकाय चुनावों की घोषणा की गई है. इसमें सांचौर नगर पालिका में चुनाव होंगे, जिसकी घोषणा के साथ भाजपा को करारा झटका लगा है. भाजपा से सांचौर नगर पालिका की निवर्तमान चेयरमैन नीता मेघवाल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के मौजूदगी में थाम लिया है. इससे अब लग रहा है कि इस बार चुनावों में भाजपा को सांचौर में करारी शिकस्त मिलेगी. जानकारी के अनुसार सांचौर में 25 हजार मतदाता है और पहले 25 वार्ड थे, लेकिन इस बार परिसीमन करके 25 से बढ़ाकर वार्ड 35 कर दिए थे.
यहां पर पिछली बार भाजपा को बोर्ड बनाने के लिए बहुमत मिला था. ऐसे में भाजपा नेता और सांचौर के पूर्व विधायक जीवाराम के करीबी नेता माने जाने वाले बंशीलाल खोरवाल की पुत्री इंद्रा खोरवाल को एससी रिजर्व सीट होने के कारण चेयरमैन बनाया था, लेकिन कुछ समय बाद पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया और बाजी पलट दी. अविश्वास प्रस्ताव के बाद नगर पालिका में डीएलबी ने अस्थाई तौर पर 60 दिन के लिए रिचा मेघवाल को चेयरमैन बनाया था. बाद में भाजपा की टिकट पर जीती जीती नीता मेघवाल को कांग्रेस के पार्षदों ने समर्थन देकर चेयरमैन बनाया था.
यह भी पढ़ें- प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान कहा- वसुंधरा राजे बीजेपी के खिलाफ जाना तो दूर सोचना भी पसंद नहीं करेंगी
अब वापस चुनावों की घोषणा के साथ ही नीता ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. सांचौर नगर पालिका में चेयरमैन के लिए इस बार सामान्य सीट आरक्षित हुई है, जिसके कारण इस बार कई दिग्गज नेता चेयरमैन बनने के लिए लाइन में है. कांग्रेस की ओर से स्टील के बड़े कारोबारी नरेश सेठ, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश मेहता, बाबूलाल जेन, बीरबल पुनिया व पवन बोकड़िया दावेदार है, जबकि भाजपा से पीरचंद, कपूरचंद, लक्ष्मीचंद और भोपाल चंद मेहता जैसे बड़े व्यवसायी चेयरमैन पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं.