भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस के तहत लॉकडाउन की पालना कराने के किए प्रशासन की ओर से सख्त रवैया अपनाया जा रहा है. जिसके तहत जमाखोरी, कालाबाजारी, लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वाली दुकानों को प्रशासन की ओर सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. जिसको लेकर खेतावत मार्केट में एक दुकान को भी सीज कर दिया गया है. इसी के साथ धूम्रपान सामग्री बेचने वालों की दुकानों को भी सीज कर दिया गया.
ये पढ़ें- सांसद देवजी पटेल ने अमित शाह से की बात, कहा- प्रवासियों को राजस्थान लाने के लिए गहलोत सरकार को करें निर्देशित
खेतावत मार्केट में स्थिति अर्बुदा जनरल स्टोर पर गुटका, बीड़ी, मिराज सहित धूम्रपान सामग्री बेचने पर तहसीलदार भीनमाल के निर्देश पर नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचल के नेतृत्व में नगर पालिका टीम ने कार्रवाई की गई. दुकानदार में बिना मास्क रहने, सोसियल डिस्टसिंग की अवेहलना करने और धूम्रपान सामग्री बेचने और दुकान में लोगो को बिठा कर सिगरेट, बीड़ी, चाय पिलाने पर सामान जब्त कर दुकान को सीज किया. इस मौके पर सफाई निरीक्षक संजय जोशी, मनोहरसिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेश पुनिया व शेलसिंह मौजूद रहे.