भीनमाल (जालोर). भीनमाल शहर की नेहरू मार्केट में कपड़ा सिलाई की दुकान में आग लगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फिलहाल फरार है. गिरफ्तार आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूला है.
ये था मामला..
भीनमाल की नेहरू मार्केट में 18 अक्टूबर की रात जुंजाणी निवासी अशोक कुमार दर्जी पुत्र आदूराम दर्जी की दुकान में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी. आग लगने से दुकान में रखा करीब 4 लाख का सामान और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए थे. उसके बाद पुलिस ने 20 अक्टूबर को मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की. जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुंजाणी निवासी उत्तम कुमार पुत्र वजाराम दर्जी और मालनियों का चौहटा निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र कपुराराम जीनगर को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः रानीवाड़ में कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उत्तम कुमार और अशोक कुमार दोनों की कपड़ा सिलाई की दुकान नेहरू मार्केट में हैं. ऐसे में आरोपी उत्तम कुमार पीड़ित अशोक से रंजिश रखता था. कई बार दोनों की आपस में कहासुनी भी हो चुकी है. ऐसे में उत्तम ने जीतू उर्फ जितेन्द्र और सतीश के साथ मिलकर 18 अक्टूबर की रात को मौका देखकर अशोक की दुकान में आग लगा दी.