रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय के पावली गांव में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद रविवार को तहसीलदार रामलाल मीणा और बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पॉजिटिव केस के घर और उसके आस-पास क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने की बात कही.
वहीं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों की भी पूरी जानकारी ली गई. उन्होंने कहा कि संपर्क में आए व्यक्तियों को आगे आकर सैंपल देने चाहिए. जिससे समय रहते संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. उधर, गांव में घर-घर सर्वे हेतु चिकित्सा विभाग का सर्वे दल सक्रिय हो गया है. विभाग लगातार संक्रमित मरीज के क्षेत्र का सर्वे शुरू कर सामान्य लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच कर रहा है.
मनरेगा श्रमिकों को किया जागरूक
डॉ. दिलीप सिंह ने मामाजी की नाड़ी मनरेगा स्थल पर काम कर रहे 106 मजदूरों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्रमिकों को मास्क और भौतिक दूरी बनाए रखने के साथ खाने-पीने की सामग्री भी आपस में बांटने से परहेज रखना चाहिए.
पढ़ेंः राजस्थान में 224 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 19,756...अब तक 453 लोगों की मौत
वहीं किसी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर निकटतम एएनएम से तुरंत संपर्क कर समय रहते संक्रमण की संभावना को नियंत्रित करने हेतु सहयोग की अपील की. पॉजिटिव केस आने के बाद क्षेत्र में चिकित्सा दल सक्रिय हो गया है. उस दौरान प्रधानाचार्य दादलियान, मेल नर्स गणपत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुंदर लाल, एएनएम सिमा भगोरा सहित कार्मिक उपस्थित थे.