बाड़मेर. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में अब तक अपनाई गई रणनीति और उपायों की विस्तृत समीक्षा की गई. इस दौरान जिले के कोविड 19 प्रभारी और कृषि आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश ने जिले में बाहर से आने वाले प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन की कड़ाई से पालना करवाने की सख्त हिदायत दी, जिससे जिले को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
डॉ. ओमप्रकाश ने कहा कि अगले 14 दिन जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए पूर्ण सतर्कता और सजगता के साथ धरातल पर कार्य किया जाए. उन्होंने महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले सभी प्रवासियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में ही रखने को कहा. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की माइक्रो मॉनिटरिंग की जाए. साथ ही क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ाई से पेश आया जाए.
कोविड प्रभारी ने कहा की अब जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण रोकना सबसे बड़ी चुनौती है. इसके लिए उन्होंने आने वाले प्रवासियों के सैंपल लेने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जिले में टेस्टिंग क्षमता का पूर्ण उपयोग होना चाहिए. उन्होंने 100 फीसदी प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.
वहीं जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में अब तक किए गए वायरस रोकथाम के उपायों की बिंदुवार जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में आने वाले सभी प्रवासियों की सूक्ष्म मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रत्येक आगंतुक पर सूक्ष्म नजर हैं सभी को निर्धारित समय तक क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है और संदिग्ध प्रवासियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखकर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमित पाए गए क्षेत्र को तुरंत प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई की जा रही है.