ETV Bharat / state

7 साल तक उधार के SDM से काम चला रहे चितलवाना को आखिर मिला उपखण्ड अधिकारी - Jalore Chitlwana Khabar

जालोर के चितलवाना उपखंड मुख्यालय पर 7 साल बाद सरकार ने उपखण्ड अधिकारी की नियुक्ति की है. जिससे अब उम्मीद है, कि लोगों को काम करवाने के लिए सांचोर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. पिछले सात साल से यहां पर उपखंड अधिकारी का पद रिक्त था. सांचौर उपखंड अधिकारी के पास अतिरिक्त कार्य होने के कारण यहां पर करीबन 1700 से ज्यादा राजस्व मामलों की फाइले पेंडिंग पड़ी हैं.

जालोर खबर,  Jalore SDM appointed
जालोर में चितलवाना उपखंड मुख्यालय में एसडीएम की नियुक्ति
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 1:31 PM IST

जालोर. जिले के सबसे दूर और दूरस्थ माने जाने वाले चितलवाना को तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने 2013 में उपखण्ड मुख्यालय का दर्जा दिया था, लेकिन वहां पर अधिकारी लगाना सरकार भूल गई. पिछले 7 साल से यह कार्यालय मात्र एक कार्मिक के भरोसे ही चलता रहा. यहां का कार्यभार सांचोर उपखण्ड अधिकारी के पास में अतिरिक्त में रहा. जिसके कारण लोगों को उपखण्ड मुख्यालय के काम के लिये काफी परेशान होना पड़ा.

जालोर में चितलवाना उपखंड मुख्यालय में एसडीएम की नियुक्ति

वहीं उधार के एसडीएम से काम चला रहे लोगों ने कई बार उपखण्ड अधिकारी का पद भरने के लिए राज्य सरकार, क्षेत्र के विधायक और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई से मांग की, लेकिन सरकार की ओर से अनदेखी की गई, लेकिन अब पंचायतीराज चुनाव को देखते हुए कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करके मासिंगा राम को उपखण्ड अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है. जिन्होंने अब चितलवाना में उपखंड अधिकारी के पद पर जॉइन कर लिया. अब क्षेत्र के लोगों को उपखण्ड अधिकारी के संबंधित कार्यों के लिए सांचोर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, लेकिन कार्मिकों में केवल एक एलडीसी ही कार्यरत है. जिसके कारण नए एसडीएम के सामने आम जनता के काम करने की बड़ी चुनौती होगी.

7 साल से उधार के एसडीएम से चलाया काम
जिले का चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र हर तरह से बैकवर्ड क्षेत्र है. यहां पर पिछले 7 सालों में कई बार बड़ी आपदा आई, लेकिन प्रशासनिक जिम्मा संभालने के लिए चितलवाना में कोई अधिकारी नहीं था. इन 7 सालों में 2 बार बाढ़ ने उपखंड के 80 प्रतिशत हिस्से को अपनी चपेट में लिया, हजारों लोग बेघर हो गए थे. वहीं हर साल नेहड़ क्षेत्र में बाढ़ के हालात बनते हैं, लेकिन एसडीएम का पद रिक्त होने से यहां का कार्यभार सांचोर उपखंड अधिकारी के पास में अतिरिक्त में होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब एसडीएम की नियुक्ति होने के बाद उम्मीद जगी है, कि लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

पढ़ेंः जालोर: घाणा के ग्रामीणों की चौपाल, गांव के मुद्दों और चुनाव को लेकर की चर्चा

केवल एक एलडीसी ही है कार्यरत
इस उपखण्ड मुख्यालय पर सरकार ने उपखण्ड का दर्जा 2013 में दिया. यहां पर करोड़ों रुपये खर्च कर भवन का निर्माण भी करवा दिया गया, लेकिन अधिकारियों या कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर सरकार ने बेरुखी दिखाई. यहां पिछले 7 साल से मात्र एक एलडीसी ही कार्यरत है. ऐसे में अब नए उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम के सामने कई चुनौतियां है. केवल एक एलडीसी के भरोसे ही आम जनता के काम करने पड़ेंगे.

1700 से ज्यादा मामले राजस्व के पेंडिंग
जिले के इस उपखण्ड में अधिकारी नहीं होने के कारण 1700 से ज्यादा राजस्व के मामले सालों से पेंडिंग चल रहे हैं. जिसके कारण 1700 मामलों के हजारों परिवादी न्याय की उम्मीद में रोज उपखण्ड मुख्यालय के चक्कर काटते हैं और निराश होकर वापस लौट जाते हैं. अब अधिकारी की नियुक्ति के बाद उम्मीद है, कि इन पेंडिंग मामलों में कुछ कमी आएगी.

जालोर. जिले के सबसे दूर और दूरस्थ माने जाने वाले चितलवाना को तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने 2013 में उपखण्ड मुख्यालय का दर्जा दिया था, लेकिन वहां पर अधिकारी लगाना सरकार भूल गई. पिछले 7 साल से यह कार्यालय मात्र एक कार्मिक के भरोसे ही चलता रहा. यहां का कार्यभार सांचोर उपखण्ड अधिकारी के पास में अतिरिक्त में रहा. जिसके कारण लोगों को उपखण्ड मुख्यालय के काम के लिये काफी परेशान होना पड़ा.

जालोर में चितलवाना उपखंड मुख्यालय में एसडीएम की नियुक्ति

वहीं उधार के एसडीएम से काम चला रहे लोगों ने कई बार उपखण्ड अधिकारी का पद भरने के लिए राज्य सरकार, क्षेत्र के विधायक और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई से मांग की, लेकिन सरकार की ओर से अनदेखी की गई, लेकिन अब पंचायतीराज चुनाव को देखते हुए कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करके मासिंगा राम को उपखण्ड अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है. जिन्होंने अब चितलवाना में उपखंड अधिकारी के पद पर जॉइन कर लिया. अब क्षेत्र के लोगों को उपखण्ड अधिकारी के संबंधित कार्यों के लिए सांचोर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, लेकिन कार्मिकों में केवल एक एलडीसी ही कार्यरत है. जिसके कारण नए एसडीएम के सामने आम जनता के काम करने की बड़ी चुनौती होगी.

7 साल से उधार के एसडीएम से चलाया काम
जिले का चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र हर तरह से बैकवर्ड क्षेत्र है. यहां पर पिछले 7 सालों में कई बार बड़ी आपदा आई, लेकिन प्रशासनिक जिम्मा संभालने के लिए चितलवाना में कोई अधिकारी नहीं था. इन 7 सालों में 2 बार बाढ़ ने उपखंड के 80 प्रतिशत हिस्से को अपनी चपेट में लिया, हजारों लोग बेघर हो गए थे. वहीं हर साल नेहड़ क्षेत्र में बाढ़ के हालात बनते हैं, लेकिन एसडीएम का पद रिक्त होने से यहां का कार्यभार सांचोर उपखंड अधिकारी के पास में अतिरिक्त में होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब एसडीएम की नियुक्ति होने के बाद उम्मीद जगी है, कि लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

पढ़ेंः जालोर: घाणा के ग्रामीणों की चौपाल, गांव के मुद्दों और चुनाव को लेकर की चर्चा

केवल एक एलडीसी ही है कार्यरत
इस उपखण्ड मुख्यालय पर सरकार ने उपखण्ड का दर्जा 2013 में दिया. यहां पर करोड़ों रुपये खर्च कर भवन का निर्माण भी करवा दिया गया, लेकिन अधिकारियों या कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर सरकार ने बेरुखी दिखाई. यहां पिछले 7 साल से मात्र एक एलडीसी ही कार्यरत है. ऐसे में अब नए उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम के सामने कई चुनौतियां है. केवल एक एलडीसी के भरोसे ही आम जनता के काम करने पड़ेंगे.

1700 से ज्यादा मामले राजस्व के पेंडिंग
जिले के इस उपखण्ड में अधिकारी नहीं होने के कारण 1700 से ज्यादा राजस्व के मामले सालों से पेंडिंग चल रहे हैं. जिसके कारण 1700 मामलों के हजारों परिवादी न्याय की उम्मीद में रोज उपखण्ड मुख्यालय के चक्कर काटते हैं और निराश होकर वापस लौट जाते हैं. अब अधिकारी की नियुक्ति के बाद उम्मीद है, कि इन पेंडिंग मामलों में कुछ कमी आएगी.

Intro:चितलवाना उपखंड मुख्यालय पर सात साल बाद सरकार ने उपखण्ड अधिकारी की नियुक्ति की है। जिससे अब उम्मीद है कि लोगों को काम करवाने के लिए सांचोर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पिछले सात साल से यहां पर उपखंड अधिकारी का पद रिक्त था। सांचौर उपखंड अधिकारी के पास में अतिरिक्त में कार्य होने के कारण यहां पर करीबन 1700 से ज्यादा राजस्व मामलों की फ़ाइले पेंडिंग पड़ी है।


Body:7 साल तक उधार के एसडीएम से काम चला रहे चितलवाना को आखिर मिला उपखण्ड अधिकारी, लेकिन अभी भी कार्मिक नहीं होने के कारण लोग होंगे परेशान
जालोर
जिले का सबसे दूर व दुरस्त माने जाने वाले चितलवाना को तात्कालीन कांग्रेस की सरकार ने 2013 में उपखण्ड मुख्यालय का दर्जा दिया था, लेकिन वहां पर अधिकारी लगाना सरकार भूल गई। पिछले 7 साल से यह कार्यालय मात्र एक कार्मिक के भरोसे ही चलता रहा। यहां का कार्यभार सांचोर उपखण्ड अधिकारी के पास में अतिरिक्त में रहा। जिसके कारण लोगों को उपखण्ड मुख्यालय संबंधित कार्यों के लिये काफी परेशान होना पड़ा। उधार के एसडीएम से काम चला रहे लोगों ने कई बार उपखण्ड अधिकारी का पद भरने के लिए राज्य सरकार, क्षेत्र के विधायक व वर्तमान सरकार में वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई से मांग की, लेकिन सरकार की ओर से अनदेखी की गई, लेकिन अब पंचायतीराज चुनाव को देखते हुए कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करके मासिंगा राम को उपखण्ड अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है। जिन्होंने अब चितलवाना में उपखंड अधिकारी के पद पर जॉइन कर लिया। जिससे अब क्षेत्र के लोगों को उपखण्ड अधिकारी के संबंधित कार्यों के लिए सांचोर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, लेकिन कार्मिकों में केवल एक एलडीसी ही कार्यरत है। जिसके कारण नए एसडीएम के सामने आम जनता के काम करने की बड़ी चुनोती होगी।
7 साल से उधार के एसडीएम से चलाया काम
जिले का चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र हर तरह से बैकवर्ड क्षेत्र है। यहां पर पिछले 7 सालों में कई बार बड़ी आपदा आई, लेकिन प्रशासनिक जिम्मा संभालने के लिए चितलवाना में कोई अधिकारी नहीं था। इस 7 सालों में 2 बार बाढ़ ने उपखंड 80 प्रतिशत हिस्से को अपनी चपेट में लिया। हजारों लोग बेघर हो गए थे। वहीं हर साल नेहड़ क्षेत्र में बाढ़ के हालात बनते है, लेकिन एसडीएम का पद रिक्त होने व यहां का कार्यभार सांचोर उपखंड अधिकारी के पास में अतिरिक्त में होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब एसडीएम की नियुक्ति होने के बाद उम्मीद जगी है कि लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
केवल एक एलडीसी ही है कार्यरत
इस उपखण्ड मुख्यालय पर सरकार ने उपखण्ड का दर्जा 2013 में दिया। यहां पर करोड़ों रुपये खर्च कर भवन का निर्माण भी करवा दिया गया, लेकिन अधिकारियों या कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर सरकार ने बेरुखी दिखाई। यहां पिछले 7 साल से मात्र एक एलडीसी ही कार्यरत है। ऐसे में अब नए उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम के सामने कई चुनोतियाँ है। केवल एक एलडीसी के भरोसे ही आम जनता के काम करने पड़ेंगे।
1700 से ज्यादा मामले राजस्व के पेंडिंग
जिले के इस उपखण्ड में अधिकारी नहीं होने के कारण 1700 से ज्यादा राजस्व के मामले वर्षों से पेंडिंग चल रहे है। जिसके कारण 1700 मामलों के हजारों परिवादी न्याय की उम्मीद में रोज उपखण्ड मुख्यालय के चक्कर काटते है और निराश होकर वापस लौट जाते है। अब अधिकारी की नियुक्ति के बाद उम्मीद है कि इन पेंडिंग मामलों में कुछ कमी आएगी।






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.