भीनमाल (जालोर). पुलिस ने नगर के पुरानी टंकी के पास मुख्य बाजार में गुरुवार देर रात 9 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी पार करने की वारदात का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. रुपए की लालच में आकर नाबालिग ने चोरी की वारदात की थी. पूछताछ में सामने आया है कि लड़का पूर्व में यहां आस पास एक दुकान पर मजदूरी करता था.
पुलिस पूछताछ में किशोर ने बताया कि चोरी की वारदात के समय पहले छोटे केबिन के ताले तोड़े थे, लेकिन उसमें 5-10 रुपए ही मिले. ऐसे में उसने एक के बाद एक दुकानों के ताले तोड़ते गया. पूछताछ में आरोपी ने 9 दुकानों से 3500 रुपए ही नकदी हाथ लगने की बात स्वीकारी है. कई किराणा और छोटे केबिन में कोई नकदी हाथ नहीं लगी है.
यह भी पढ़ें- बूंदी: ACB की बड़ी कार्रवाई, 14 हजार की रिश्वत लेते लेडी सिंघम ट्रैप
बता दें कि शहर के पुरानी टंकी मुख्य बाजार में गुरुवार देर रात 9 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी पार कर दी थी. वहीं, कई दुकानों में नकदी नहीं थी. शहर के मुख्य बाजार में 9 दुकानों में चोरी की वारदात के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया था. व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने वारदात का पर्दाफाश करने की मांग की थी.