ETV Bharat / state

पटवारी के खिलाफ एसीबी ने किया दर्ज केस, जानें क्या है मामला - Rajasthan hindi news

जालोर एसीबी टीम ने रोपसी के पटवारी के खिलाफ नामांतरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है

ACB registers case against Patwari in Jalore
ACB registers case against Patwari in Jalore
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:48 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जालोर एसीबी टीम ने शुक्रवार को रोपसी के पटवारी के खिलाफ नामांतरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है. एसीबी के एएसपी महावीर सिंह ने बताया कि रोपसी निवासी भीमराज पुरोहित ने पटवारी के विरुद्ध परिवाद दिया था. जिसमें परिवादी ने परिवाद में बताया कि रामस्वरूप विशनोई पटवारी रोपसी द्वारा मेरी खरीदशुदा भूमि खाता नंबर 222 और 545 का नामान्तरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर रहा है, जिस पर रिश्वत राशि मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया.

एसीबी के एएसपी महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप बिश्नोई पटवारी की तरफ परिवादी से नामान्तरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग करना पाया गया. इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर ने आरोपी रामस्वरूप बिश्नोई पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में मामला दर्ज करवाया गया. प्रकरण में अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जाएगा.

पढ़ें : महिला अधिकारी को पटवारी ने भेजा मैसेज, लिखा- आप मुझे अच्छी लगी और मुझे आपसे प्यार हो गया

महिला अधिकारी को वाट्सएप पर पटवारी बुढ़ानिया ने भेजे अश्लील मैसेज : रानीवाड़ा उपखंड की एक महिला अधिकारी ने पटवारी पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पटवारी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इसी मामले में जिला कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित भी कर दिया है. जानकारी के अनुसार धामसीन में कार्यरत पटवारी रमेश बुढ़ानिया ने हाल में राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए महंगाई राहत कैंप के उद्घाटन शिविर के फोटो महिला अधिकारी को भेज कर लिखा आप मुझे अच्छे लगे और मुझे आपसे प्यार हो गया.

रानीवाड़ा (जालोर). जालोर एसीबी टीम ने शुक्रवार को रोपसी के पटवारी के खिलाफ नामांतरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है. एसीबी के एएसपी महावीर सिंह ने बताया कि रोपसी निवासी भीमराज पुरोहित ने पटवारी के विरुद्ध परिवाद दिया था. जिसमें परिवादी ने परिवाद में बताया कि रामस्वरूप विशनोई पटवारी रोपसी द्वारा मेरी खरीदशुदा भूमि खाता नंबर 222 और 545 का नामान्तरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर रहा है, जिस पर रिश्वत राशि मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया.

एसीबी के एएसपी महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप बिश्नोई पटवारी की तरफ परिवादी से नामान्तरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग करना पाया गया. इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर ने आरोपी रामस्वरूप बिश्नोई पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में मामला दर्ज करवाया गया. प्रकरण में अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जाएगा.

पढ़ें : महिला अधिकारी को पटवारी ने भेजा मैसेज, लिखा- आप मुझे अच्छी लगी और मुझे आपसे प्यार हो गया

महिला अधिकारी को वाट्सएप पर पटवारी बुढ़ानिया ने भेजे अश्लील मैसेज : रानीवाड़ा उपखंड की एक महिला अधिकारी ने पटवारी पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पटवारी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इसी मामले में जिला कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित भी कर दिया है. जानकारी के अनुसार धामसीन में कार्यरत पटवारी रमेश बुढ़ानिया ने हाल में राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए महंगाई राहत कैंप के उद्घाटन शिविर के फोटो महिला अधिकारी को भेज कर लिखा आप मुझे अच्छे लगे और मुझे आपसे प्यार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.