ETV Bharat / state

जालोर: दो महीने से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार - फरार आरोपी

जालोर के रानीवाड़ा में पुलिस ने दो महीने से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, फरार आरोपी के खिलाफ सांचौर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था.

जालोर की खबर रानीवाड़ा की खबर एनडीपीएस एक्ट जसवंतपुरा पुलिस सांचौर थाना पुलिस फरार आरोपी Jalore news  News of raniwada    NDPS Act  Jaswantpura Police  Sanchore Police Station  Absconding accused
फरार युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:43 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा पुलिस ने सांचौर थाने में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मामले में दो माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि अवैध मादक पदार्थों और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और रानीवाड़ा वृत्ताधिकारी रतनलाल मेघवाल के सुपरविजन में जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. गठित पुलिस टीम ने सांचौर पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 328/2020 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट में दो माह से फरार चल रहे आरोपी सेवड़ी निवासी श्रीराम पुत्र बाबुलाल विश्नोई को भीनमाल से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा प्रकरण के संबंध में आरोपी से अनुसंधान जारी है. इस दौरान कार्रवाई में जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर मोहम्मद की टीम में कांस्टेबल प्रकाश कुमार और बीरबल राम शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच करवाये जाएंगे पंचायती राज के चुनावः एसपी श्याम सिंह

आईटीआई रानीवाड़ा में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

औ़द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रानीवाड़ा में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 30 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रानीवाड़ा के अधीक्षक ने बताया कि आईटीआई रानीवाड़ा में इलेक्ट्रीशियन के 17, वायरमैन के 34, फिटर के 16 और कोपा के 44 स्थानों पर 30 सितंबर, 2020 को सुबह 11 बजे तक राज्य सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरकर आवेदन पत्र मय प्रिन्ट और योग्यता संबंधी दस्तावेज तथा अंकतालिका, प्रमाण पत्र, मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि की फोटो प्रति सहित संबंधित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 30 सितंबर को सुबह 11 बजे तक जमा होंगे. व्यवसाय वायरमैन में प्रवेश योग्यता 8वीं उत्तीर्ण और बाकी सभी व्यवसायों के लिए 10वीं उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए hteapp.hte.rajasthan.in/आईटीआई-एडमिशन लिंक का अवलोकन शुल्क और आवेदन भरने की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा पुलिस ने सांचौर थाने में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मामले में दो माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि अवैध मादक पदार्थों और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और रानीवाड़ा वृत्ताधिकारी रतनलाल मेघवाल के सुपरविजन में जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. गठित पुलिस टीम ने सांचौर पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 328/2020 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट में दो माह से फरार चल रहे आरोपी सेवड़ी निवासी श्रीराम पुत्र बाबुलाल विश्नोई को भीनमाल से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा प्रकरण के संबंध में आरोपी से अनुसंधान जारी है. इस दौरान कार्रवाई में जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर मोहम्मद की टीम में कांस्टेबल प्रकाश कुमार और बीरबल राम शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच करवाये जाएंगे पंचायती राज के चुनावः एसपी श्याम सिंह

आईटीआई रानीवाड़ा में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

औ़द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रानीवाड़ा में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 30 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रानीवाड़ा के अधीक्षक ने बताया कि आईटीआई रानीवाड़ा में इलेक्ट्रीशियन के 17, वायरमैन के 34, फिटर के 16 और कोपा के 44 स्थानों पर 30 सितंबर, 2020 को सुबह 11 बजे तक राज्य सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरकर आवेदन पत्र मय प्रिन्ट और योग्यता संबंधी दस्तावेज तथा अंकतालिका, प्रमाण पत्र, मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि की फोटो प्रति सहित संबंधित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 30 सितंबर को सुबह 11 बजे तक जमा होंगे. व्यवसाय वायरमैन में प्रवेश योग्यता 8वीं उत्तीर्ण और बाकी सभी व्यवसायों के लिए 10वीं उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए hteapp.hte.rajasthan.in/आईटीआई-एडमिशन लिंक का अवलोकन शुल्क और आवेदन भरने की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.