भीनमाल (जालोर). कुछ दिनों पहले भीनमाल उपखंड कोरोना से मुक्त हो गया था. मगर कोरोना वायरस ने यहां एक बार फिर से दस्तक दे दी है. बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में खारी रोड पर रहने वाला एक युवक पॉजिटिव मिला है. पॉजिटिव आया युवक दो दिन पहले ही सिरोही से लौटा था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए जालोर भेज दिया गया है.
जैसे ही प्रशासन को युवक के पॉजिटिव होने की खबर मिला तो, प्रशासन ने जिस गली में वो रहता था उसे बेरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया. साथ ही पूरी गली में सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया गया. इस मौके पर सफाई निरीक्षक संजय जोशी, मनोहर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रमेश और सफाई प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे.
पढ़ेंः बैकफुट पर गहलोत सरकार, दबाव बढ़ने के बाद सीमाएं 'सील' नहीं 'नियंत्रित' की गई
बता दें कि, भीनमाल शहर लंबे समय से कोरोना मुक्त था. मगर बुधवार को आईं रिपोर्टों के बाद भीनमाल शहर सहित भीनमाल उपखंड कोरोना ग्रस्त इलाकों में शामिल हो गया है. बुधवार को ही पांच पादरा में एक, धनजी में दो और भीनमाल शहर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिसके बाद प्रशासन एक बार फिर सतर्क हो गया है. चिकित्सा विभाग भी पॉजिटिव मिले मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री निकाल कर उनके परिवार और संपर्क आए लोगों की जांच कर रहा है. साथ ही जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन इलाकों को सील करके सैनिटाइजर से छिड़काव कराया जा रहा है.