जालोर. जिले में लॉकडाउन की सख्ती से पालना होने के बावजूद तस्कर अवैध तरीके से डोडा पोस्त की तस्करी करने की कोशिश करते धरे जा रहे हैं. एक सप्ताह में बागरा पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त बरामद करके वाहन को जब्त किया है. इस दौरान 67 किलो अवैध डोडा पोस्त और स्विफ्ट कार जब्त किया गया. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया.
बागरा थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि जिले में एसपी हिम्मत अभिलाष टांक और एडिशनल एसपी सत्येन्द्रपाल सिंह के निर्देशन में कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लाॅकडाउन की पालना के लिए पुलिस की ओर से सख्ती से नाकाबन्दी की गई थी.
यह भी पढ़ें- जयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55
इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार में डोडा पोस्त लेकर बागरा की तरफ आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस टीम ने सरहद सिवणा में सुनियोजित तरीके से नाकाबन्दी की गई. नाकाबन्दी के दौरान ग्राम बावली जिला सिरोही की तरफ से एक वाहन स्विफ्ट कार आती दिखाई दी. कार चालक ने पुलिस की नाकाबन्दी देखकर तेजगति से भगाया तो पुलिस ने सरकारी और प्राइवेट वाहन से पीछा किया. जिसके चलते तस्करों ने अपने वाहन को तेजगति से सिवणा गांव की तरफ भगाया, लेकिन आगे कोरोना वायरस के चलते खाई खोदकर रास्ते बंद किए होने के कारण तस्करों का वाहन खाई में गिर गया.
जिसके बाद तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहन की तलाशी ली तो अन्दर बीच वाली सीट और पीछे डिक्की में डोडा पोस्त से भरे हुए. साथ ही पांच प्लास्टिक के कट्टे पाए गए, जिस पर पुलिस ने गाड़ी में भरे डोडा पोस्त और वाहन को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- कोरोना LIVE : देश में नौ हजार से ज्यादा संक्रमित, महाराष्ट्र में करीब 2000 मरीज
वहीं पुलिस के अनुसार थाने लाकर वाहन की जांच की तो अंदर कई फर्जी नम्बर प्लेट मिली, इसके अलावा वाहन के चेचिस नम्बर घिसे हुए पाए गए है. साथ ही इंजन नम्बर भी स्पष्ट होना नहीं पाया गया है.