भीनमाल (जालोर). रामसीन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार रामसीन थानाप्रभारी छतर सिंह ने शनिवार शाम गश्त के दौरान बिना नंबर की एक बाइक को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी बाइक सवार भागने लगा. जिसे दस्तयाब कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 16.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बिना बाइक को जब्त कर ली है. वहीं एनडीपीएस एक्ट में मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल रामनिवास, राकेश कुमार और आकाश सिंह मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में बढ़ते अपराध पर बोले DGP, कहा- बेरोजगारी, इंटरनेट और बढ़ती जनसंख्या जिम्मेदार
जालोर जिला बना स्मेक का गढ़
तस्करी ओर स्मैक की लत के लिए आजकल जालोर गढ़ बना हुआ है. वहीं युवा कम समय में पैसे कमाने के चक्कर मे वर्तमान समय मे तस्करी जैसे रास्ते अपना रहे है. लम्बे समय से प्रदेश भर में तस्करी में जालोर के युवा तस्करी के लिए अग्रणी के रूप में सामने आ रहे है.