ETV Bharat / state

तमंचे पर डिस्कोः उंगली में नचा रहा था अवैध पिस्टल...जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालोर जिले के बागौड़ा क्षेत्र में सोशल मीडिया में अवैध हथियार लेकर नाचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक हथियार भी जब्त किया है.

a man arrested jalore, सोशल मीडिया में अवैध पिस्टल
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 8:22 PM IST

बागौड़ा/जालोर. जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र में युवक ने अवैध हथियार के साथ नाचते हुए सोशल मीडिया पर विडियो वायरल किया. पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. इस विडियो के बारे में थाना बागोड़ा के जाब्ता और मुखबिर से जानकारी प्राप्त की गयी तो यह तथ्य सामने आया कि यह विडियो वाला युवक यशपाल सिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपुत बागोडा का रहने वाला है.

उंगली में नचा रहा था अवैध पिस्टल...जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने किया गिरफ्तार.

24 घंटे में आरोपी अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार:
यशपाल सिंह की तलाश हेतु थानाप्रभारी हनंवत सिंह एएसआई मय जब्ता सिणधरी रोड पर पहुंचे थे.रोड पर यशपाल सिंह खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस वाहन को देखकर छुपने की कोशिश करने लगा. पुलिस जाब्ता द्वारा घेरकर आरोपी को दस्तयाब कर किया गया. नाम पता पूछने पर आरोपी घबराते हुये अपना नाम यशपाल सिंह पुत्र गणपतसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी बागोडा होना बताया. घबराने का कारण पूछा तो दबी आवाज में अपने पास देशी कटटा होना बताया.

ये भी पढ़ें: मरुस्थली जिलों के लिए गहलोत की संजीवनी...अब हर व्यक्ति को मिलेगा प्रतिदिन 70 लीटर पानी मुफ्त

पुलिस ने यशपाल सिंह की तलाशी ली तो पैंट की दाहिनी जेब में रखी वस्तु को बाहर निकाला गया तो एक अवैध देशी कट्टा (पिस्टलनुमा) मिला. कट्टे पर कोई मार्क अंकित नही होना पाया गया. यशपाल सिंह को उक्त (पिस्टलनुमा) देशी कट्टा अपने कब्जे में रखने के अनुज्ञापत्र के बारे में पुछा तो स्वयं के पास कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया. आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा लेकर कर्रवाई के लिए विरुद्ध आम्र्स एक्ट में पुलिस थाना बागोड़ा में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया.

बागौड़ा/जालोर. जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र में युवक ने अवैध हथियार के साथ नाचते हुए सोशल मीडिया पर विडियो वायरल किया. पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. इस विडियो के बारे में थाना बागोड़ा के जाब्ता और मुखबिर से जानकारी प्राप्त की गयी तो यह तथ्य सामने आया कि यह विडियो वाला युवक यशपाल सिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपुत बागोडा का रहने वाला है.

उंगली में नचा रहा था अवैध पिस्टल...जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने किया गिरफ्तार.

24 घंटे में आरोपी अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार:
यशपाल सिंह की तलाश हेतु थानाप्रभारी हनंवत सिंह एएसआई मय जब्ता सिणधरी रोड पर पहुंचे थे.रोड पर यशपाल सिंह खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस वाहन को देखकर छुपने की कोशिश करने लगा. पुलिस जाब्ता द्वारा घेरकर आरोपी को दस्तयाब कर किया गया. नाम पता पूछने पर आरोपी घबराते हुये अपना नाम यशपाल सिंह पुत्र गणपतसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी बागोडा होना बताया. घबराने का कारण पूछा तो दबी आवाज में अपने पास देशी कटटा होना बताया.

ये भी पढ़ें: मरुस्थली जिलों के लिए गहलोत की संजीवनी...अब हर व्यक्ति को मिलेगा प्रतिदिन 70 लीटर पानी मुफ्त

पुलिस ने यशपाल सिंह की तलाशी ली तो पैंट की दाहिनी जेब में रखी वस्तु को बाहर निकाला गया तो एक अवैध देशी कट्टा (पिस्टलनुमा) मिला. कट्टे पर कोई मार्क अंकित नही होना पाया गया. यशपाल सिंह को उक्त (पिस्टलनुमा) देशी कट्टा अपने कब्जे में रखने के अनुज्ञापत्र के बारे में पुछा तो स्वयं के पास कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया. आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा लेकर कर्रवाई के लिए विरुद्ध आम्र्स एक्ट में पुलिस थाना बागोड़ा में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया.

Intro:बागौड़ा (जालोर) - युवक ने अवैध हथियार के साथ नाचते हुए सोशल मीडिया पर विडियो किया वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तारBody:बागोड़ा (जालोर) - पुलिस थाना क्षेत्र बागोड़ा में बुधवार को सोशल मीडिया (व्हाट्सएप) पर एक युवक हाथोें में आग्नेयास्त्र लिए हुए गानों पर नाचते हुये का विडियो वायरल हुआ। इस विडियो के बारे में थाना बागोड़ा के जाब्ता व मुखबिर स्त्रोतो से जानकारी प्राप्त की गयी तो यह तथ्य सामने आया कि यह विडियो वाला युवक यशपालसिह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपुत निवासी बागोडा हैं

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटों में अवैध पिस्टल सहित पकड़ा

जिस पर यशपालसिह की तलाश हेतु थानाप्रभारी हनंवतसिह एएसआई मय जब्ता सिणधरी रोड पर पहुंचे तो रोड पर यशपालसिह खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस वाहन को देखकर छुपने की कोशिश करने लगा। जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा देकर दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो उक्त शख्स ने घबराते हुये अपना नाम यशपालसिंह पुत्र गणपतसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी बागोडा होना बताया व घबराने का कारण पूछा तो दबी आवाज में अपने पास देशी कटटा होना बताया।

जिस पर यशपालसिह की तलाशी ली गई तो पेन्ट की दाहिनी जेब में रखी वस्तु को बाहर निकाला गया तो एक अवैध देशी कटटा (पिस्टलनुमा) मिला। उक्त कटटे पर कोई मार्क अंकित नही होना पाया गया। यशपालसिह को उक्त (पिस्टलनुमा) देशी कटटा अपने कब्जे में रखने के अनुज्ञापत्र के बारे में पुछा तो स्वयं के पास कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया।

एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देशन में अवैध हथियारा तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान

जिस पर मुलजिम यशपालसिह द्वारा उक्त पिस्टलनुमा देशी कटटा बिना वैध अनुज्ञापत्र के अपने कब्जे में रखने से जुर्म धारा 3/25 आम्ंर्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने घटित होने से मुलजिम के कब्जे में मिले पिस्टलनुमा देशी कटटे को कब्जा पुलिस लिया जाकर मुलजिम यशपालसिह को बाद मौके की कार्यवाही के थाना लाया जाकर उसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट में पुलिस थाना बागोड़ा में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। गौरतलब है कि एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देशन में अवैध हथियारा तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।Conclusion:
Last Updated : Aug 21, 2019, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.