ETV Bharat / state

वैष्णो देवी के दर्शन करने गए प्रेमपुरा सरपंच की संदिग्ध मौत, धरने पर बैठे परिजन - SARPANCH DIES IN VAISHNO DEVI

वैष्णो देवी के दर्शन करने गए प्रेमपुरा सरपंच की संदिग्ध मौत हो गई. परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पूरी खबर पढ़िए...

प्रेमपुरा सरपंच की संदिग्ध मौत
प्रेमपुरा सरपंच की संदिग्ध मौत (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2024, 7:13 AM IST

Updated : Nov 16, 2024, 7:21 AM IST

कुचामनसिटी : वैष्णो देवी घूमने गए प्रेमपुरा सरपंच की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. इसके बाद चितावा पुलिस थाने के बाहर मृतक सरपंच संदीप सांखला के शव को एंबुलेंस में रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया. साथ ही पुलिस पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप भी लगाया. थाना प्रभारी महावीर प्रसाद का कहना है कि सरपंच की संदिग्ध मौत का मामला यहां दर्ज नहीं किया जा सकता है. यह घटना वैष्णो देवी में घटी है, इसलिए इसकी रिपोर्ट वहीं दर्ज करनी होगी.

ये है पूरा मामला : प्रेमपुरा सरपंच संदीप सांखला 8 नवंबर 2024 को दो अन्य लोगों के साथ वैष्णो देवी घूमने गए थे. इसके बाद 14 नवंबर की रात को सरपंच संदीप ने अपने घर पर फोन करके अपनी मौत का अंदेशा जताया था. इसके बाद उनका शव गांव पहुंचा. मृतक के परिजन अशोक का कहना है कि जब परिजनों ने शव को देखा, तो पाया कि गले पर निशान हैं. साथ ही पसलियों पर भी चोट के निशान हैं. इस पर परिजनों ने हत्या का शक जताया है.

ये भी पढ़ें. रोजगार की तलाश में घर से निकले युवक की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. ऐसे में मृतक के परिजन सहित ग्रामीण चितावा पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मामले की पूर्ण जांच की मांग कर रहे हैं. चितावा थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने कहा कि मामला हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है. जहां की घटना है मुकदमा वहीं पर दर्ज किया जाएगा.

कुचामनसिटी : वैष्णो देवी घूमने गए प्रेमपुरा सरपंच की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. इसके बाद चितावा पुलिस थाने के बाहर मृतक सरपंच संदीप सांखला के शव को एंबुलेंस में रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया. साथ ही पुलिस पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप भी लगाया. थाना प्रभारी महावीर प्रसाद का कहना है कि सरपंच की संदिग्ध मौत का मामला यहां दर्ज नहीं किया जा सकता है. यह घटना वैष्णो देवी में घटी है, इसलिए इसकी रिपोर्ट वहीं दर्ज करनी होगी.

ये है पूरा मामला : प्रेमपुरा सरपंच संदीप सांखला 8 नवंबर 2024 को दो अन्य लोगों के साथ वैष्णो देवी घूमने गए थे. इसके बाद 14 नवंबर की रात को सरपंच संदीप ने अपने घर पर फोन करके अपनी मौत का अंदेशा जताया था. इसके बाद उनका शव गांव पहुंचा. मृतक के परिजन अशोक का कहना है कि जब परिजनों ने शव को देखा, तो पाया कि गले पर निशान हैं. साथ ही पसलियों पर भी चोट के निशान हैं. इस पर परिजनों ने हत्या का शक जताया है.

ये भी पढ़ें. रोजगार की तलाश में घर से निकले युवक की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. ऐसे में मृतक के परिजन सहित ग्रामीण चितावा पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मामले की पूर्ण जांच की मांग कर रहे हैं. चितावा थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने कहा कि मामला हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है. जहां की घटना है मुकदमा वहीं पर दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Nov 16, 2024, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.