ETV Bharat / state

जालोर में कोरोना संक्रमित की मौत, 25 नए केस भी मिले - राजस्थान न्यूज

जालोर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को भी यहां एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. साथ ही कोरोना के 25 नए मामले भी सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 313 हो गई है.

jalore news, rajasthan news
जालोर के एक व्यक्ति की कोरोना से हुई मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:09 PM IST

जालोर. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही हैं. यहां अब तक 30 हजार 836 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 28 हजार 484 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 313 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, जिले में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है. जिनमे से एक व्यक्ति की मौत गुरुवार को हुई है.

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि, जिले में कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए चिकित्सा विभाग की टीमें पूरा प्रयास कर रही है. अब तक जिले में चिकित्सा विभाग ने 30 हजार 836 लोगों के सैम्पल लिए हैं. जिसमें 28 हजार 484 सैम्पल नेगेटिव है, जबकि 313 पॉजिटिव आए हैं. वहीं 847 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी तक प्रक्रियाधीन है.

पढ़ेंः डूंगरपुर में कोरोना से पहली मौत, मुंबई से लौटी वृद्धा ने तोड़ा दम

पिछले 24 घने में आए 25 मामले

डॉ. गजेंद्र सिंह देवल बताया कि, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 नए मामले सामने आ गए हैं. ऐसे में नए मामले जिस क्षेत्र में आए हैं, वहां पर कंटेनमेंट जोन घोषित करके कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं. इसके अलावा जिले में गुरुवार को चिकित्सा विभाग की 533 टीमों ने 9 हजार 436 घरों के सैंपल लिए हैं.

पढ़ें: अजमेर: केकड़ी में कोरोना से पहली मौत, प्रशासन ने बुलाई CLG बैठक

सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि, गुरुवार को ओड़वाड़ा निवासी एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो गई है. वो 1 जुलाई को एम्स में इलाज के लिए गया था. जहां जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद आज उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने के बाद ओड़वाड़ा गांव में कर्फ्यू लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग और सैम्पल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

जालोर. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही हैं. यहां अब तक 30 हजार 836 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 28 हजार 484 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 313 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, जिले में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है. जिनमे से एक व्यक्ति की मौत गुरुवार को हुई है.

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि, जिले में कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए चिकित्सा विभाग की टीमें पूरा प्रयास कर रही है. अब तक जिले में चिकित्सा विभाग ने 30 हजार 836 लोगों के सैम्पल लिए हैं. जिसमें 28 हजार 484 सैम्पल नेगेटिव है, जबकि 313 पॉजिटिव आए हैं. वहीं 847 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी तक प्रक्रियाधीन है.

पढ़ेंः डूंगरपुर में कोरोना से पहली मौत, मुंबई से लौटी वृद्धा ने तोड़ा दम

पिछले 24 घने में आए 25 मामले

डॉ. गजेंद्र सिंह देवल बताया कि, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 नए मामले सामने आ गए हैं. ऐसे में नए मामले जिस क्षेत्र में आए हैं, वहां पर कंटेनमेंट जोन घोषित करके कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं. इसके अलावा जिले में गुरुवार को चिकित्सा विभाग की 533 टीमों ने 9 हजार 436 घरों के सैंपल लिए हैं.

पढ़ें: अजमेर: केकड़ी में कोरोना से पहली मौत, प्रशासन ने बुलाई CLG बैठक

सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि, गुरुवार को ओड़वाड़ा निवासी एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो गई है. वो 1 जुलाई को एम्स में इलाज के लिए गया था. जहां जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद आज उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने के बाद ओड़वाड़ा गांव में कर्फ्यू लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग और सैम्पल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.