जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में करीब 200 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान होने के बाद हालात चिंताजनक हो गए हैं. वहीं, सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा 95 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 679 पर पहुंच गया है. जिले में अब तक 3 कोरोना मरीजों की मौत हई है.
पढ़ें: राजस्थान की उलझन को सुलझाएंगी प्रियंका...गहलोत-पायलट के बीच करेंगी समझाइश की कोशिश
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जालोर में सोमवार को 1764 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई. इसमें 1656 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 11 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. वहीं, 95 लोगों को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं. जिन गांवों में पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहां पर जिला प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित करते हुए कर्फ्यू का आदेश जारी कर किया है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमों को लगाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं.
पढ़ें: बीकानेर में सोमवार को सामने आए 53 कोरोना मरीज, 946 पर पहुंचा आंकड़
सीएमएचओ के मताबिक जिले में सोमवार को आई रिपोर्ट में डकातरा में 2, देवकी में 2, धुमबड़िया में 5, जोड़ वीराना में 1, खानपुर में 2, मिठडी में 2, मोदरा में 3, पांथेडी में 5, रेवतड़ा में 4, विराणा में 3, फागोतरा में 1, भीनमाल में 6, आवँलोज में 1, बाकरा में 5, बाकरा रोड में 1, बेरठ में 1, छिपरवाड़ा में 2, देबावास में 1, पुनककला में 5, उम्मेदाबाद में 17, सांथू में 1, जालोर शहर में 1, थुम्बा में 1, कागमाला में 1, जोधपुर 1, वडल 1, चांदराई 18 , पांचोटा में 1 और सियाणा में 1 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. सीएमएचओ ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना जांच के लिए 41117 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 37624 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं 679 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
512 मेडिकल टीमों ने घर-घर जाकर की स्क्रीनिंग
जालोर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन पूरी मेहनत कर रहा है. वहीं, चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार को जिलेभर में 512 टीमें लगाई गई थी. इन टीमों ने 7854 घरों का सर्वे करके 22 हजार 972 लोगों की स्क्रीनिंग की है.
राजस्थान में सोमवार को 544 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 8 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24,936 हो गया है. साथ ही प्रदेश में 518 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 10,68,283 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 18,630 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 18,199 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5788 एक्टिव केस हैं.