ETV Bharat / state

जालोर में रविवार को सामने आए 7 नए कोरोना मरीज, 230 पर पहुंचा आंकड़ा

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:51 AM IST

जालोर में रविवार को 7 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 230 पर पहुंच गया है. सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज रेवतड़ा और 3 वीराणा सायला में मिले हैं.

Corona Patients in Jalore, जालोर न्यूज़
जालोर में मिले 7 नए कोरोना मरीज

जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है और रविवार को ये आंकड़ा 230 पर पहुंच गया है. जिले में जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से रविवार को 696 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट आई. इसमें 7 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. वहीं, 689 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज रेवतड़ा और 3 वीराणा सायला में मिले हैं. इसके बाद कोरोना संक्रमितों के निवास स्थान और उसके आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही मरीजों के संपर्क आए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के लिए सायला बीसीएमओ को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें: प्रदेश में एक बार फिर 393 रिकॉर्ड कोरोना केस, 12 की मौत, आंकड़ा 14930

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक 22 हजार 544 सैंपल जांच के लिए भेजवाए गए हैं, जिसमें से 20 हजार 612 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहींं, जिले में अब तक 230 कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं. 656 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं और इनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

पढ़ें: राजस्थान में एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत अब तक वसूला गया 1 करोड़ 97 लाख रुपये का जुर्माना

सीएमएचओ के मुताबिक रविवार को जिले में 564 चिकित्सा टीमों द्वारा 8 हजार 944 घरों का सर्वे कर 32 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. जिले में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा फिर से गहनता से स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजवाए जा रहे हैं.

जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है और रविवार को ये आंकड़ा 230 पर पहुंच गया है. जिले में जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से रविवार को 696 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट आई. इसमें 7 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. वहीं, 689 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज रेवतड़ा और 3 वीराणा सायला में मिले हैं. इसके बाद कोरोना संक्रमितों के निवास स्थान और उसके आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही मरीजों के संपर्क आए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के लिए सायला बीसीएमओ को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें: प्रदेश में एक बार फिर 393 रिकॉर्ड कोरोना केस, 12 की मौत, आंकड़ा 14930

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक 22 हजार 544 सैंपल जांच के लिए भेजवाए गए हैं, जिसमें से 20 हजार 612 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहींं, जिले में अब तक 230 कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं. 656 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं और इनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

पढ़ें: राजस्थान में एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत अब तक वसूला गया 1 करोड़ 97 लाख रुपये का जुर्माना

सीएमएचओ के मुताबिक रविवार को जिले में 564 चिकित्सा टीमों द्वारा 8 हजार 944 घरों का सर्वे कर 32 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. जिले में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा फिर से गहनता से स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजवाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.