सांचौर (जालोर). जिले में रावण दहन समिति और नगरपालिका मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में रावण का दहन 8 अक्टूबर मंगलवार को शहर के बाहर हवाई पट्टी के मैदान में किया जाएगा. जिसमें कलाकारों की ओर से विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी की जाएगी.
रावण दहन समिति अध्यक्ष छगनलाल सोनी ने बताया कि दशहरा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि रावण चौक हवाई पट्टी पर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी ली.
रावण दहन के दौरान नगर मे शोभायात्रा, गरबा, रास, मल युद्ध, करतब किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस बार 60 फीट से अधिक का रावण बनाया जा रहा है. वहीं, 30 फीट के मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले भी बनाए जा रहे हैं.
पढ़ें- सियासी जंग में मर्यादाएं तार-तार, भाजपा की महिला नेता पर अर्चना शर्मा के बिगड़े बोल
रावण के पूतले के साथ में चमचमाती तलवारें, रंग-बिरंगे कपड़े, बड़ी-बड़ी मूछें और जिसका युद्ध राम और वानर सेना से होंगा. बता दें कि युद्ध का दृश्य कलाकारों की ओर से दिखाया जाएगा.