आहोर (जालोर). कोरोना वायरस को लेकर इस समय देशभर में लॉकडाउन है. जिसके चलते रोज कमाने और खाने वालों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. प्रशासन के साथ ही समाजसेवी संगठन भी ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में 5 साल का बच्चा भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया. मासूम ने अपनी गुल्लक देशहित में देकर कहा कि इससे पैसे निकाल कर लोगों की मदद करें.
बच्चे की सोच को सब ने सराहा
भाद्राजून क्षेत्र के नोरवा गांव के रहने वाले कुनाल राजपुरोहित पुत्र किशनसिंह राजपुरोहित जो अमर ज्योति स्कूल भाद्राजून में केजी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र हैं. इनके पिता भी समाजसेवा व जनसेवा टीम से भी जुड़े हैं. उनके परिवार के सदस्य इन दिनों जरूरतमंद लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम कर रहे हैं. उनको देखकर केजी में पढ़ने वाले उनके 5 साल के बेटे कुनाल राजपुरोहित ने भी अपने गुल्लक में 4 वर्ष में जमा किए 5000 रुपए से जरूरतमंदों की मदद करने का फैसला किया.
पढ़ें- चूरू में 2 नए Corona Positive केस, मरीजों की संख्या हुई 9, सभी तबलीगी जमात से
इसके बाद उसके पिता ने पत्रकारों से बच्चे के मन की बात बताई. बच्चे ने मोदीजी को प्रणाम किया. वहीं कहा कि बड़ा होकर भारतीय सेना में देशसेवा करना चाहता हूं. आज हमारा देश कोरोना वायरस की चपेट में है. बच्चे ने मोदीजी को संदेश दिया कि मैने चार वर्ष में जो भी पैसे मेरे गुल्लक में एकत्रित किए हैं, वो देशहित के लिए जमा करवाना चाहता हूं. इस बच्चे ने देश के सभी बच्चों देशप्रेम का संदेश दिया.