रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बाद बेरोजगार हुए लोगों और अपने घरों को लौटे मजदूरों के लिए मनरेगा योजना वरदान साबित हुई है. सरकार भी लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए लगातार बड़े-बड़े एलान कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को जालोर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मनरेगा योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे 'एक ग्राम-चार काम' अभियान के तहत रानीवाड़ा पंचायत समिति में 26 मॉडल तालाब निर्माण और नाड़ी खुदाई कार्यों के लिए 4 करोड़ 45 लाख 34 हजार रुपए स्वीकृत किए.
जाने कहां के लिए, कितनी राशि हुई स्वीकृत
करवाड़ा ग्राम में काकरिया नाड़ी खुदाई के लिए 21.65 लाख रुपए, आखराड़ की खारी नाड़ी के लिए 24.83 लाख रुपए, करडा पिपलिया की नाड़ी के लिए 19.92 लाख, ग्राम जाखड़ी की अलवार नाड़ी को मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने के लिए 17.32 लाख, धानोल की करजिया नाड़ी के लिए 14.78 लाख, भंवरिया की वैराल नाड़ी के लिए 14.95 लाख और मॉडल तालाब के विकास के लिए 19.14 लाख, पाडावी के लिए 13.67 लाख, ग्राम मडारडी की मातरीया नाड़ी खुदाई के लिए 14.99 लाख, करड़ा नाड़ी के लिए 14.94 लाख और सूरजवाड़ा चैक डेम के लिए 14.16 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
पढ़ेंः मनरेगा में अब मॉडल तालाब और खेल मैदान जैसे स्थायी काम होंगे
रानीवाड़ा कलां मॉडल तालाब के विकास के लिए 18.87 लाख रुपए, आदर्श तालाब कार्य धामसीन के लिए 19.61 लाख, रोपसी में मॉडल तालाब निर्माण के लिए 15.77 लाख, धनवाड़ा के लिए 14.99 लाख, दांतवाड़ा के लिए 19.33 लाख, रतनपुर के लिए 18.60 लाख, मारूवाडा के लिए 13.92 लाख, सुरजवाडा के लिए 19.99 लाख, करवाडा के लिए 19.96 लाख, मेडा के लिए 19.14 लाख, गोलवाडा के लिए 19.78 लाख, दुधवर के लिए 14.94 लाख, चरपटिया के लिए 11.46 लाख, सिलासन मॉडल तालाब के लिए 14.99 लाख और ग्राम जाखड़ी में जल संरक्षण कार्य के लिए 17.99 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं.