भीनमाल (जालोर). क्षेत्र में पुलिस ने बजरी से भरे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं. भीनमाल थानाप्रभारी अवधेश सांदू के नेतृत्व में गश्त के दौरान दासपां सरहद के पास पुलिस ने बिना नंबर के 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली मय अवैध बजरी से भरी ट्रॉली को जब्त किया.
इन तीनों ट्रैक्टर के चालक पुलिस वाहन देखकर वाहनों को मौके पर छोड़कर भाग गए. पुलिस टीम ने तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली दासपां सरहद से लेकर थाना परिसर में सुरक्षित खड़े करवाए. जब्त तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक और वाहन चालकों की ओर से राज्य सरकार की खनिज बजरी संपत्ति को अवैध रूप से चोरी कर ले जाने, अवैध खनन कर बिना विधिक अधिकार के बजरी का नदी में से निर्गमन करने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से खनन विभाग द्वारा एमएमडीआर एक्ट और बजरी चोरी करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिस पर पुलिस थाना भीनमाल में प्रकरण दर्ज कर तीनों चालकों और वाहन मालिकों के विरूद्ध अनुसंधान जारी है.
पढ़ेंः राजस्थान : अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी, शिक्षण संस्थान और सिनेमा हॉल 31 अक्टूबर तक बंद
बजरी माफिया जिले भर में सक्रिय
भीनमाल क्षेत्र सहित जिले भर में बजरी माफिया सक्रिय है. हाईकोर्ट की रोक के बावजूद भी जिले में बजरी माफिया धड़ल्ले से अवैध बजरी खनन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से कार्रवाई के नाम पर इतिश्री कर खानापूर्ति की जा रही है. वैसे देखा जाए तो बजरी माफिया पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह कार्य कर रहे हैं.