ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने - जालोर जिला प्रशासन

जालोर के भीनमाल शहर में शनिवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद इलाके को सैनिटाइज किया गया. बताया जा रहा है कि तीनों अन्य जिले से होकर आए थे, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाई थी.

jalore news, जालोर समाचार
भीनमाल में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:37 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले भर में दिनों-दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच में भीनमाल शहर में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आने की पुष्टि हुई है, जिसमें एक युवक और एक दंपती तीनों की रिपोर्ट आई, जिसके बाद मेडिकल टीम और जिला प्रशासन सतर्क हो गया. इसके क्षेत्र को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया गया. अब इन तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है, जिससे इनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके.

तीनों गए थे शहर से बाहर

इन पॉजिटिव मरीजों में एक युवक कुछ दिन पूर्व अहमदाबाद गया था. जिसके बाद उसे सर्दी और खांसी की शिकायत होने लगी. इसको लेकर युवक ने गंभीरता दिखाते हुए खुद अस्पताल जाकर जांच करवाई थी. वहीं, एक दंपती दोनों उदयपुर किसी कार्य से गए थे. वहां से लौटने के बाद कोरोना जांच करवाने पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

जिले में पाए गए 42 नए कोरोना संक्रमित, अब तक लिए 40 हजार से अधिक सैंपल

शनिवार सुबह जोधपुर एवं जालोर कोरोना लैब से प्राप्त प्रक्रियाधीन सैंपल में से 1,007 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से जिले में कुल 42 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और 954 की रिपोर्ट नेगेटिव और 11 सैंपल के रिजेक्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

पढ़ें- जालोर: कोरोना योद्धाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया सम्मानित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में पॉजिटिव आए लोगों में सें 13 व्यक्ति केशवना, 4 आकोली, 1 बागरा, 8 भीनमाल, 6 भुति, 1 डूडसी, 2 गोलासन, 1 खिरोड़ी, 2 रामसीन, 2 रोड़ला और 2 सांचोर निवासी है. वहीं, पाॅजिटिव आए व्यक्ति के निवास स्थान के कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही करने, साथ ही संपर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और आगामी कार्रवाई हेतु संबंधित बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है.

कुल 40,323 सैंपल में से 35,822 नेगेटिव

इसके साथ ही संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 40,323 सैम्पल लिये गये हैं इनमें से 35822 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हंै जिले में अब तक कुल 551 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं. वहीं, शनिवार को जिले में 519 चिकित्सा टीमों द्वारा 7,993 घरों का सर्वे कर 23,746 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

भीनमाल (जालोर). जिले भर में दिनों-दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच में भीनमाल शहर में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आने की पुष्टि हुई है, जिसमें एक युवक और एक दंपती तीनों की रिपोर्ट आई, जिसके बाद मेडिकल टीम और जिला प्रशासन सतर्क हो गया. इसके क्षेत्र को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया गया. अब इन तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है, जिससे इनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके.

तीनों गए थे शहर से बाहर

इन पॉजिटिव मरीजों में एक युवक कुछ दिन पूर्व अहमदाबाद गया था. जिसके बाद उसे सर्दी और खांसी की शिकायत होने लगी. इसको लेकर युवक ने गंभीरता दिखाते हुए खुद अस्पताल जाकर जांच करवाई थी. वहीं, एक दंपती दोनों उदयपुर किसी कार्य से गए थे. वहां से लौटने के बाद कोरोना जांच करवाने पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

जिले में पाए गए 42 नए कोरोना संक्रमित, अब तक लिए 40 हजार से अधिक सैंपल

शनिवार सुबह जोधपुर एवं जालोर कोरोना लैब से प्राप्त प्रक्रियाधीन सैंपल में से 1,007 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से जिले में कुल 42 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और 954 की रिपोर्ट नेगेटिव और 11 सैंपल के रिजेक्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

पढ़ें- जालोर: कोरोना योद्धाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया सम्मानित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में पॉजिटिव आए लोगों में सें 13 व्यक्ति केशवना, 4 आकोली, 1 बागरा, 8 भीनमाल, 6 भुति, 1 डूडसी, 2 गोलासन, 1 खिरोड़ी, 2 रामसीन, 2 रोड़ला और 2 सांचोर निवासी है. वहीं, पाॅजिटिव आए व्यक्ति के निवास स्थान के कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही करने, साथ ही संपर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और आगामी कार्रवाई हेतु संबंधित बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है.

कुल 40,323 सैंपल में से 35,822 नेगेटिव

इसके साथ ही संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 40,323 सैम्पल लिये गये हैं इनमें से 35822 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हंै जिले में अब तक कुल 551 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं. वहीं, शनिवार को जिले में 519 चिकित्सा टीमों द्वारा 7,993 घरों का सर्वे कर 23,746 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.