रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जसवंतपुरा मुख्य ब्लॉक चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप सिंह के अनुसार धानसा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.
वहीं पावली गांव में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया. साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन की ओर से सूची तैयार की जा रही है.
पढ़ेंः सीकर : पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्थान शिक्षक संघ लगाएगा 10 लाख पौधे
जसवंतपुरा तहसीलदार रामलाल मीणा ने बताया कि पॉजिटिव आए व्यक्तियों के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई करने, साथ ही संपर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और आगामी कार्रवाई जारी है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन, चिकित्सा विभाग और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.
पढ़ेंः जालोर सामूहिक दुष्कर्म मामला: देवासी समाज ने सौपा ज्ञापन, दोषियों को फांसी देने की मांग
वहीं चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से शहर के घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही साथ उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में अब तक 129 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.