सांचोर (जालोर). जिले के सांचोर क्षेत्र में 26 मोमिन हज यात्रा पूरी करके वापस भारत लौटे हैं. मोमिनों की लौटने की सूचना पर जिला प्रशासन ने एतिहातन सभी को 28 दिनों तक होम आइसोलेशन में रखा है. वहीं सभी मोमिनों को इस दौरान किसी से न मिलने की हिदायत दी गई है.
जानकारी के अनुसार सांचोर से 26 लोगों का जत्था 26 फरवरी को हज यात्रा के लिए रवाना हुआ था. जिसके बाद वे 16 मार्च को यात्रा पूरी करके सांचोर लौटे. हज यात्रा पूरी करके भारत आने पर दिल्ली के एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की गई लेकिन एक भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले. जिसके बाद सभी को दिल्ली से घर भेज दिया गया लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी 18 मार्च को लगी.
यह भी पढ़ें. जालोरः देह व्यापार की सूचना पर 3 महिला और 1 पुरूष गिरफ्तार, 2 औरतें पश्चिम बंगाल की
उसके बाद प्रशासन ने एतिहात बरतते हुए सभी को एक घर में रखा है. जहां 28 दिन तक यह लोग चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे. हज यात्रा से लौटे मोमिनों ने बताया कि उनके दल में 26 लोग थे. किसी में संक्रमण नहीं है.
26 लोगों की दोबारा की गई स्वास्थ्य की जांच
प्रशासन को हज यात्रा पूरी करके एक दल के वापस आने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने चिकित्सा विभाग की टीम मोमिनों के घर भेजी. जिसके बाद चिकित्सकों ने सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. जिसमें किसी भी व्यक्ति के कोरोना वायरस जैसे लक्षण नहीं मिले हैं.
हालांकि, जांच में एक व्यक्ति के हाइपर होने की जानकारी मिली है. जिसके बाद सभी को आगामी 28 दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. साथ में हिदायत दी गई है कि वह 28 दिन तक किसी से मुलाकात नहीं करें.