ETV Bharat / state

जालोरः कोरोना के 25 नए मामले, संख्या बढ़कर हुई 97 - जालोर में कोरोना वायरस की न्यूज

जालोर में सोमवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 97 हो गई है. वहीं जिले में अब तक 3275 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें 2228 की रिपोर्ट नेगेटिव, 97 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जबकि 950 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं.

Jalore news, corona positive, corona virus
जालोर में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:21 AM IST

जालोर. जिले में सोमवार शाम को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 97 हो गई है. वहीं 2 संक्रमित लोगों की मौत भी हो गई है. जिले में अब तक 3275 सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें 2228 की रिपोर्ट नेगेटिव, 97 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जबकि 950 सैम्पल प्रक्रियाधीन है.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 173 कोरोना के नए मामले आए सामने, 2 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 5375

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे थे, राजस्थान के 29 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके थे, तब जालोर जिले के लोग ग्रीन जोन में होने का जश्न मना रहे थे. पिछले 6 मई को पहली बार जिले में कोरोना के 4 मामले सामने आए, तो ग्रीन जोन का कॉरिडोर टूटकर ऑरेंज जोन में आ गया था, लेकिन सिर्फ 12 दिनों में ही ग्रीन जोन से सफर शुरू करके ऑरेंज जोन होते हुए आज रेड जोन में जालोर जिला प्रवेश कर चुका है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया है कि सोमवार शाम तक की रिपोर्ट में 25 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 97 हो गई है. विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के परिजनों और सम्पर्क में आए लोगों को क्वॉरेन्टाइन कर सैम्पलिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी

सीएमएचओं डाॅ. देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 3275 सैम्पल लिए गए हैं, इनमें से 2228 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक कुल 97 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. वहीं 950 सैम्पल प्रक्रियाधीन है.

इन गांवों में आए पॉजिटिव मामले

सोमवार को आई रिपोर्ट में 25 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जिनमें से 1 आईपुरा, 1 नोरवा, 1 मालगढ़, 1 चरली, 1 किशनगढ, 2 भूति, 1 पावटा, 2 पलासियां कलां, 2 मोहिवाड़ा, 2 हरियाली आहोर, 2 अरणाय सांचोर, 2 मांडोली, 2 करडा, 2 लाखावास, 1 रानीवाड़ा, 1 राजगढ़ और 1 सीकर निवासी युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है.

634 टीमों द्वारा किया जा रहा सर्वे

चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को 634 टीमों द्वारा जिले में सर्वे कर 26 हजार 967 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा फिर से गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं.

491 लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन

जालोर की सीमा में प्रवेश कर चुके प्रवासियों को घर और अधिकृत सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिले में अब तक 1012 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनमें से 521 व्यक्तियों के क्वॉरेंटाइन अवधि पूरे होने और सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि वर्तमान में 491 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है.

जालोर. जिले में सोमवार शाम को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 97 हो गई है. वहीं 2 संक्रमित लोगों की मौत भी हो गई है. जिले में अब तक 3275 सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें 2228 की रिपोर्ट नेगेटिव, 97 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जबकि 950 सैम्पल प्रक्रियाधीन है.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 173 कोरोना के नए मामले आए सामने, 2 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 5375

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे थे, राजस्थान के 29 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके थे, तब जालोर जिले के लोग ग्रीन जोन में होने का जश्न मना रहे थे. पिछले 6 मई को पहली बार जिले में कोरोना के 4 मामले सामने आए, तो ग्रीन जोन का कॉरिडोर टूटकर ऑरेंज जोन में आ गया था, लेकिन सिर्फ 12 दिनों में ही ग्रीन जोन से सफर शुरू करके ऑरेंज जोन होते हुए आज रेड जोन में जालोर जिला प्रवेश कर चुका है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया है कि सोमवार शाम तक की रिपोर्ट में 25 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 97 हो गई है. विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के परिजनों और सम्पर्क में आए लोगों को क्वॉरेन्टाइन कर सैम्पलिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी

सीएमएचओं डाॅ. देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 3275 सैम्पल लिए गए हैं, इनमें से 2228 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक कुल 97 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. वहीं 950 सैम्पल प्रक्रियाधीन है.

इन गांवों में आए पॉजिटिव मामले

सोमवार को आई रिपोर्ट में 25 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जिनमें से 1 आईपुरा, 1 नोरवा, 1 मालगढ़, 1 चरली, 1 किशनगढ, 2 भूति, 1 पावटा, 2 पलासियां कलां, 2 मोहिवाड़ा, 2 हरियाली आहोर, 2 अरणाय सांचोर, 2 मांडोली, 2 करडा, 2 लाखावास, 1 रानीवाड़ा, 1 राजगढ़ और 1 सीकर निवासी युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है.

634 टीमों द्वारा किया जा रहा सर्वे

चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को 634 टीमों द्वारा जिले में सर्वे कर 26 हजार 967 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा फिर से गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं.

491 लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन

जालोर की सीमा में प्रवेश कर चुके प्रवासियों को घर और अधिकृत सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिले में अब तक 1012 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनमें से 521 व्यक्तियों के क्वॉरेंटाइन अवधि पूरे होने और सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि वर्तमान में 491 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.