रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान भी रानीवाड़ा उपखंड के पहाड़ी इलाकों में अवैध खनन के पत्थरों का परिवहन किया जा रहा है. वहीं, वन विभाग द्वारा लगातार पहाड़ी इलाकों में अवैध खनन के पत्थरों का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में वन विभाग ने शनिवार सुबह भी कार्रवाई की. वन विभाग ने रानीवाड़ा क्षेत्र की पहाड़ियों से अवैध खनन के बाद पत्थर ले जा रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है.
पढ़ें: बांसवाड़ा: एमबीसी जवान के साथ मारपीट और लूटपाट के मामले में 3 गिरफ्तार, बाल अपचारी की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि रानीवाड़ा में क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई के नेतृत्व में शनिवार सुबह वन विभाग की टीम रानीवाड़ा से दांतवाड़ा रही थी. इसी दौरान दांतवाड़ा-कुड़ी पर्वत सड़क मार्ग पर 2 ट्रैक्टर अवैध रूप से पत्थर ले जाते हुए मिले. इसके बाद ट्रैक्टर को रेंज रानीवाड़ा वन में ले जाकर कार्रवाई की गई.
पढ़ें: जयपुर: अवैध रूप से गुटखा बेचने और खरीदने वाला गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की कीमत का माल बरामद
रानीवाड़ा में क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई ने बताया कि वन विभाग द्वारा पहाड़ी इलाकों में अवैध खनन के पत्थरों का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी के तहत शनिवार को भी अवैध खनन के बाद पत्थरों का परिवहन करते मिले 2 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. दोनों ट्रैक्टर के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी है.