ETV Bharat / state

जालोर में शुक्रवार को कोरोना से 120 लोग हुए संक्रमित - कोविड 19 की खबर

जालोर में कोरोना नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना के 120 नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में कोरोना के संदिग्ध 98 हजार 586 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 93,395 की रिपोर्ट निगेटिव और 2,287 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 19 संक्रमित लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

जालोर की खबर, कोरोना केस, राजस्थान में कोरोना केस, कोरोना अपडेट न्यूज, कोविड 19 की खबर, Jalore news, Corona case, Corona case in Rajasthan, Corona update news, covid 19 news
120 नए कोरोना संक्रमित मिले
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 8:07 PM IST

जालोर. बीते 25 दिन से कोरोना के नए मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जो आंकड़े आ रहे हैं. वो नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना का बिग ब्लास्ट हो गया. एक साथ 120 नए संक्रमित लोग सामने आए, जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. सीएमएचओ डाॅ. जीएस देवल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 602 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जालोर की खबर, कोरोना केस, राजस्थान में कोरोना केस, कोरोना अपडेट न्यूज, कोविड 19 की खबर, Jalore news, Corona case, Corona case in Rajasthan, Corona update news, covid 19 news
120 नए कोरोना संक्रमित मिले

उन्होंने बताया कि पाए गए संक्रमित में 54 जालोर शहर, 19 भीनमाल, 1 साविधर, 1 आमली, 1 बोरली, 3 चितलवाना, 1 हाड़ेचा, 1 हरियाली, 3 झाब, 1 झोरता, 1 काछेला, 1 कनीवाड़ा, 1 मूली, 1 मोखतारा, 1 ओटवाला, 8 रामसीन, 3 सांकड़, 1 सांथू, 3 सायला, 1 सरदारगढ़, 2 बागरा, 2 दांतलावास, 1 दीगांव, 1 धोरा, 1 जसवंतपुरा, 1 कानदर, 3 सरनाऊ, 1 सियाणा, 1 सुरवा और 1 थूर के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें: क्वॉरेंटाइन अवधि में घूम कर प्रचार नहीं कर पाएंगे कोरोना पॉजिटिव प्रत्याशी

उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 98 हजार 586 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 93,395 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 2,287 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को जिले में 532 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 856 घरों का सर्वे कर 23 हजार 543 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं संदिग्ध लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए.

जालोर. बीते 25 दिन से कोरोना के नए मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जो आंकड़े आ रहे हैं. वो नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना का बिग ब्लास्ट हो गया. एक साथ 120 नए संक्रमित लोग सामने आए, जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. सीएमएचओ डाॅ. जीएस देवल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 602 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जालोर की खबर, कोरोना केस, राजस्थान में कोरोना केस, कोरोना अपडेट न्यूज, कोविड 19 की खबर, Jalore news, Corona case, Corona case in Rajasthan, Corona update news, covid 19 news
120 नए कोरोना संक्रमित मिले

उन्होंने बताया कि पाए गए संक्रमित में 54 जालोर शहर, 19 भीनमाल, 1 साविधर, 1 आमली, 1 बोरली, 3 चितलवाना, 1 हाड़ेचा, 1 हरियाली, 3 झाब, 1 झोरता, 1 काछेला, 1 कनीवाड़ा, 1 मूली, 1 मोखतारा, 1 ओटवाला, 8 रामसीन, 3 सांकड़, 1 सांथू, 3 सायला, 1 सरदारगढ़, 2 बागरा, 2 दांतलावास, 1 दीगांव, 1 धोरा, 1 जसवंतपुरा, 1 कानदर, 3 सरनाऊ, 1 सियाणा, 1 सुरवा और 1 थूर के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें: क्वॉरेंटाइन अवधि में घूम कर प्रचार नहीं कर पाएंगे कोरोना पॉजिटिव प्रत्याशी

उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 98 हजार 586 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 93,395 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 2,287 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को जिले में 532 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 856 घरों का सर्वे कर 23 हजार 543 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं संदिग्ध लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.