रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है. आने वाले प्रवासियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा हैै. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार जिले के सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार की गई. जिसके तहत पूरे जिले में विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं.
देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए रानीवाड़ा का चिकित्सा विभाग भी सतर्क हो गया है. कोरोना के खतरे से निपटने के लिए रानीवाड़ा ब्लॉक में चिकित्सा विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. रानीवाड़ा ब्लॉक प्रभारी चरण सिंह के अनुसार जिला कलेक्टर के निर्देश पर रानीवाड़ा भीनमाल सड़क मार्ग पर स्थित आत्मानंद सेवा संस्थान में 100 बेड का क्वॉरेंटाइन अस्पताल तैयार किया गया हैं. इसमें लगे सभी बेड सैनिटाइज किए जा चुके हैं.
ये पढ़ें- LOCKDOWN: D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई
उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर व्यवस्था में बदलाव के साथ अतिरिक्त बेड भी लगाए जाएंगे. दूसरी तरफ रानीवाड़ा ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल ने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर रानीवाड़ा का चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.
ये पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा की फेक न्यूज का खंडन, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णयः मंत्री डोटासरा
कोरोना वायरस को देखते हुए हमने पहले से ही तैयारियां पूर्ण कर ली है. यादि कोई रानीवाड़ा क्षेत्र में कोराना का संदिग्ध मरीज मिला तो फिर परेशानी का सामना करना न पड़ा, उससे पहले हमने पूर्ण तैयारी कर ली है.