भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल उपखंड इलाके इन दिनों प्रशासन की ओर से शराब की तस्करी पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम उपखंड इलाके में उपखंड अधिकारी बागोड़ा मृदुला शेखावत के निर्देश पर ग्राम पंचायत सेवड़ी में पेट्रोल पंप के समीप आशा किराना स्टोर पर कार्रवाई की गई. इस दौरान कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग अंग्रेजी शराब और बीयर की 10 पेटी बरामद की है.
आबकारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि किराना स्टोर पर शराब की तस्करी की जा रही है. जिस पर स्टोर पर दबिश की कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब और बीयर की 10 पेटियां बरामद की गई है, जिसे जब्त कर लिया गया है. वहीं, आरोपी दुकानदार मौके से फरार हो गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
जिले भर में शराब माफियाओं पर हो रही कार्रवाई
जिले भर में प्रशासन की ओर से शराब माफियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर जिले में चल रहे अवैध शराब माफिया पर प्रशासन की ओर से नकेल कसी जा रही है. लंबे समय से शराब माफिया जिले भर में अवैध तरीके से शराब बिक्री का कार्य कर रहे थे, इसको लेकर दो दिन पूर्व भी प्रशासन की ओर से आहोर में कार्रवाई की गई.