जैसलमेर. गांव की सरकार चुनने और अपने मुखिया के लिए वोट करने को लेकर ग्रामीण सुबह से ही लंबी कतारों में वोट करते दिखाई दिए. वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा मतदान को सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक करवाए जाने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता बंदोबस्त रहा. पंचायत समिति भणियाणा के 32 केंद्रों पर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है.
इस बार सरपंच के चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों द्वारा मतदान किया जा रहा है. वहीं, वार्ड पंच के चुनाव बैलेट पैपर से किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, जिसमें 32 मतदान केन्द्रों पर 550 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें: ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर जयपुर पहुंचे विधायक रावत, समर्थकों ने उड़ाई धारा 144 की धज्जियां
वहीं, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 12 मोबाइल टीमें लगातार सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रही है, ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या न आए. इस बार मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया, जिसमें लंबी कतारों में भी मतदाताओं को निश्चित दूरी में खड़ा रखा गया. वहीं, मतदान केंद्रों पर हैंड सेनेटाइजर और मास्क को लेकर भी पूरी एहतियात बरता गया.