ETV Bharat / state

जैसलमेर : पहले चरण के तहत भणियाणा समिति की 32 ग्राम पंचायतों में हुए मतदान - भणियाणा पंचायत समिति

पंचायती राज चुनाव के पहले चरण को लेकर सोमवार को मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान में जिले की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया.

जैसलमेर की खबर, पंचायती राज चुनाव 2020,  सरपंच और पंच का चुनाव, भणियाणा पंचायत समिति, पंचायत चुनाव,  jaisalmer news, panchayati raj elections 2020, sarpanch and panch elections, bhaniyana panchayat samiti, panchayat elections
भणियाणा समिति की 32 ग्राम पंचायतों में हुए मतदान
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:31 PM IST

जैसलमेर. गांव की सरकार चुनने और अपने मुखिया के लिए वोट करने को लेकर ग्रामीण सुबह से ही लंबी कतारों में वोट करते दिखाई दिए. वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा मतदान को सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक करवाए जाने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता बंदोबस्त रहा. पंचायत समिति भणियाणा के 32 केंद्रों पर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है.

इस बार सरपंच के चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों द्वारा मतदान किया जा रहा है. वहीं, वार्ड पंच के चुनाव बैलेट पैपर से किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, जिसमें 32 मतदान केन्द्रों पर 550 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें: ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर जयपुर पहुंचे विधायक रावत, समर्थकों ने उड़ाई धारा 144 की धज्जियां

वहीं, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 12 मोबाइल टीमें लगातार सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रही है, ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या न आए. इस बार मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया, जिसमें लंबी कतारों में भी मतदाताओं को निश्चित दूरी में खड़ा रखा गया. वहीं, मतदान केंद्रों पर हैंड सेनेटाइजर और मास्क को लेकर भी पूरी एहतियात बरता गया.

जैसलमेर. गांव की सरकार चुनने और अपने मुखिया के लिए वोट करने को लेकर ग्रामीण सुबह से ही लंबी कतारों में वोट करते दिखाई दिए. वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा मतदान को सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक करवाए जाने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता बंदोबस्त रहा. पंचायत समिति भणियाणा के 32 केंद्रों पर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है.

इस बार सरपंच के चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों द्वारा मतदान किया जा रहा है. वहीं, वार्ड पंच के चुनाव बैलेट पैपर से किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, जिसमें 32 मतदान केन्द्रों पर 550 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें: ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर जयपुर पहुंचे विधायक रावत, समर्थकों ने उड़ाई धारा 144 की धज्जियां

वहीं, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 12 मोबाइल टीमें लगातार सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रही है, ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या न आए. इस बार मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया, जिसमें लंबी कतारों में भी मतदाताओं को निश्चित दूरी में खड़ा रखा गया. वहीं, मतदान केंद्रों पर हैंड सेनेटाइजर और मास्क को लेकर भी पूरी एहतियात बरता गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.