जैसलमेर. पंचायतीराज चुनाव 2020 के अंतर्गत जिले की नवसृजित पंचायत समिति फतेहगढ़ की 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव आयोजित किये जा रहे है. इससे पहले कल मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ और उसके बाद दलों को निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. सुबह 7ः30 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें ग्रामीण मतदाताओं की सुबह से ही मतदान केंद्रों के आगे लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दी.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा ले रहे है. मतदान केंद्रों पर इस बार कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र विशेष व्यवस्थाएं की गयी है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
यह भी पढ़ेंः हाथरस डीएम के जयपुर स्थित आवास के बाहर भीम आर्मी का प्रदर्शन
मतदान केंद्रों पर जहां सुरक्षाकर्मी प्रत्येक मतदाता के हाथ सैनिटाइज करवाता है. वहीं मतदाताओं की कतारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है और निश्चित दुरी से ही सभी को खड़ा किया जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने भी जिले के ग्रामीण मतदाताओं से अपील की है कि वे जब भी अपने घरों से बाहर निकले तब मास्क का प्रयोग करें. साथ ही मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मी का सहयोग कर शांतिपूर्ण तरीके से भय मुक्त वातावरण में मतदान कर अपने गांव की सरकार चुने.