ETV Bharat / state

राजनीतिक धरातल खो चुकी पार्टियां समस्या का समाधान नहीं होने देना चाहतीं : शेखावत - पोकरण जैसलमेर की खबर

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की आड़ में राजनीति पार्टियां अपना वजूद बचाने के लिए किसानों का सहारा ले रही हैं.

pokaran news
किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 11:49 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). भारत सरकार के केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को एक दिवसीय स्वर्ण नगरी दौरे के दौरान परमाणु नगरी पोकरण पहुंचे. जोधपुर से सड़क मार्ग से पोकरण पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक शैतान सिंह के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया. शेखावत पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ के निवास पर कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए और उनकी समस्याएं सुनीं.

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पोकरण प्रवास के दौरान पत्रकारों से भी रूबरू हुए. कृषि कानूनों को लेकर किसानों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन पूर्ण रूप से राजनीतिक है व सरकार लगातार किसानों के आंदोलन के समाधान में लगी हुई है. साथ ही सरकार ने किसानों से आठ दौर की बातचीत कर ली है और सारे विषयों से किसानों को अवगत कराए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कई किसान संगठनों ने कृषि बिलों के महता व उपयोगिता का अध्यन कर समर्थन किया है. किसानों को वो राजनीतिक पार्टियां जिनका धरातल खो चुका है, वह बरगलाकर समाधान नहीं होने देना चाह रहे हैं.

पढ़ें : राजस्थान निकाय चुनाव : PCC चीफ डोटासरा समेत 7 मंत्रियों और 23 विधायकों की साख दांव पर...

शेखावत ने कहा कि किसानों के आंदोलन को कई अलगाववाद संगठन समर्थन कर रहे हैं, जिससे यह आंदोलन पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित है. वहीं, लाठी क्षेत्र में आरएसएस के कार्यकर्ता के हनीट्रैप मामले में पकड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो देश के साथ गद्दारी करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन यह अभी जांच का विषय है. जांच होने के बाद जो भी सत्य सामने आएगा, कानून उसके ऊपर कार्रवाई करेगा. इस अवसर पर पोकरण के पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर, युवा नेता आईदान सिंह भाटी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पोकरण (जैसलमेर). भारत सरकार के केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को एक दिवसीय स्वर्ण नगरी दौरे के दौरान परमाणु नगरी पोकरण पहुंचे. जोधपुर से सड़क मार्ग से पोकरण पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक शैतान सिंह के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया. शेखावत पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ के निवास पर कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए और उनकी समस्याएं सुनीं.

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पोकरण प्रवास के दौरान पत्रकारों से भी रूबरू हुए. कृषि कानूनों को लेकर किसानों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन पूर्ण रूप से राजनीतिक है व सरकार लगातार किसानों के आंदोलन के समाधान में लगी हुई है. साथ ही सरकार ने किसानों से आठ दौर की बातचीत कर ली है और सारे विषयों से किसानों को अवगत कराए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कई किसान संगठनों ने कृषि बिलों के महता व उपयोगिता का अध्यन कर समर्थन किया है. किसानों को वो राजनीतिक पार्टियां जिनका धरातल खो चुका है, वह बरगलाकर समाधान नहीं होने देना चाह रहे हैं.

पढ़ें : राजस्थान निकाय चुनाव : PCC चीफ डोटासरा समेत 7 मंत्रियों और 23 विधायकों की साख दांव पर...

शेखावत ने कहा कि किसानों के आंदोलन को कई अलगाववाद संगठन समर्थन कर रहे हैं, जिससे यह आंदोलन पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित है. वहीं, लाठी क्षेत्र में आरएसएस के कार्यकर्ता के हनीट्रैप मामले में पकड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो देश के साथ गद्दारी करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन यह अभी जांच का विषय है. जांच होने के बाद जो भी सत्य सामने आएगा, कानून उसके ऊपर कार्रवाई करेगा. इस अवसर पर पोकरण के पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर, युवा नेता आईदान सिंह भाटी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 8, 2021, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.