जैसलमेर. जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम होटलों का औचक निरीक्षण कर रही है. वहीं इसी दौरान कोरोना से बचाव के लिए नियमावली नहीं मानने पर दो होटलों को सीज कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग सभी होटल संचालकों से अपील कर रही है कि वे नियमावली पूरी करें.
पर्यटननगरी जैसलमेर में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता के मद्देनजर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने होटल व्यवसायियों और पर्यटन से जुड़े लोगों की एक बैठक ली थी. जिसमें होटल व्यवसायियों को होटल संचालन के लिए एक नियमावली दी गई थी लेकिन जिले के कुछ होटल संचालकों इस नियमावली को पूरा नहीं कर रहे थे. जिसपर स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर की होटलों का औचक निरीक्षण कर रही है. जिसमें तीन होटलों में नियमावली पूरी नहीं होने पर होटल मालिकों को नियमावली मानने की हिदायत दी गई है. साथ ही इन होटलों के कमरों को सीज कर दिया गया.
यह भी पढ़ें. जैसलमेर में गुरुवार से लागू हुई धारा 144, पर्यटक स्थलों पर पसरा सन्नाटा
कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम के लिए जैसलमेर में जिला प्रशासन, चिकित्सक और पुलिस की 10 टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की. जिसमें अब तक 100 से अधिक होटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान दो होटलों में जांच के बाद इन्हें सीज किया गया. सभी होटल संचालकों से अपील भी की जा रही है कि वे नियमावली पूरी करें. जिससे जैसलमेर जिले में कोरोना फैलने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें. स्पेन से लौटे दपंत्ति Corona पॉजिटिव, राजस्थान में मरीजों की संख्या पहुंची 9
वहीं जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में गेस्ट हाउस और होटलों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरे निरंतर जारी रहेंगे. जहां कहीं भी कोई कमी पाई जाएगी, वहां ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी, किसी को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा की जारी निर्देशों की पालना नहीं करने वाले होटलों और गेस्ट हाउस को सीज किया जाएगा.