पोकरण (जैसलमेर). नाचना थाना अंतर्गत जीएवाला में शुक्रवार देर शाम को एक ही परिवार के 3 लोगों के पानी में डूबने से मौत हो गई. जीएवाला में एक कृषि फार्म पर डिग्गी बनी हुई थी. जिस पर एकाएक दो महिला सहित एक व्यक्ति पानी की डिग्गी में डूब गए.
जानकारी के अनुसार 2 महिला व एक पुरुष डिग्गी के पास कृषि कार्य कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला डिग्गी में गिर गई. महिला को बचाने के चक्कर में एक अन्य महिला और पुरुष डिग्गी में कूदे लेकिन पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार से थे, जिसमें पति-पत्नी सहित भाभी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को नाचना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें. दरिंदगी! घर के बाहर खेलती हुई 5 साल की मासूम का अपहरण के बाद Rape, भाई ने की थी बचाने की कोशिश
वहीं श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के एक ईट भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा पर काम करने वाले व्यक्ति की बीते गुरुवार देर शाम को मौत हो गई थी. वहीं फिलहाल इस मामले में पुलिस उसके मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.