ETV Bharat / state

शीशा तोड़ बंदर का आतंक बरकरार, सैलून की दुकान के तोड़े शीशे

जैसलमेर के पोकरण में शीशा तोड़ बंदर का आतंक बरकरार है. बंदर ने हेयर सैलून के शीशे तोड़कर उसमें रखा सारा सामान फेंक दिया. जिसके कारण हेयर सैलून मालिक को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, लोगों ने घटना की सूचना पहले भी वन विभाग को दी है लेकिन अब कर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

monkey broke the glass of the salon, जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें
शीशा तोड़ बंदर का आतंक
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:28 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). जिले में शीशा तोड़ कर बंदर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए शीशा तोड़ बंदर क्षेत्र में लगी शीशे वाली दुकानों के शीशे तोड़कर दुकानदार को हजारों रुपयों का नुकसान पहुंच रहा है. शीशा तोड़ बंदर को पकड़ने को लेकर वन्यजीव और वनविभाग की ओर से किसी भी प्रकार कि कार्रवाई नहीं कि जा रही है.

शीशा तोड़ बंदर ने भारी आतंक मचाया और एक सैलून की दुकान के शीशे तोड़ दिए. जानकारी के अनुसार लाठी क्षेत्र में एक बंदर पिछले कुछ दिनों से आतंक मचा रहा है. जिससे महिलाएं, बच्चें और दुकानदारों में दहशत का माहौल है. बंदर ने जमकर उत्पात मचाया. दुकानों के शीशे तोड़ दिए और दुकानों में रखा सामान भी उथल-पुथल कर दिया.

काले मुंह का ये बंदर काफी समय से क्षेत्र के गांवो में उत्पात मचा रहा है. ये विशेषकर जिन दुकानों के मुख्य द्वार पर शीशे लगे हुए होते वहीं जाकर उत्पात मचाता हैं और झपटा मारकर दुकान के शीशे तोड़ देता है. शीशा तोड बंदर ने कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित रूपकला हेयर सैलून की दुकान के शीशे तोड़ दिए. जिससे दुकानदार आशीष सेन को काफी नुकसान हुआ.

इसी प्रकार बाजार में दुकानों में रखा सामान उथल पुथल कर दिया. ऐसे में बाजार में भगदड़ मच गई. बंदर के डर से महिला और बच्चे मकानों की छतों पर नहीं जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बंदर ने मुख्य बाजार में भारी उत्पात मचाया और बाजार में स्थित एक टेलीकॉम की दुकान के शीशे तोड़ दिए और दुकान में रखा सामान भी उथल पुथल कर दिया.

पढ़ें- स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग, लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन

वहीं कुछ दिन पहले भी चांधन गांव में भारी उत्पाद भचाया और दो हेयर सैलून की दुकानों के शीशे तोड़़कर दुकान में रखा सामान उथल पुथल कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बंदर के उत्पात की सूचना बार-बार वन्यजीव और वन विभाग को दी गई है, लेकिन उनकी ओर से बंदर को पकड़ने को लेकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पोकरण (जैसलमेर). जिले में शीशा तोड़ कर बंदर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए शीशा तोड़ बंदर क्षेत्र में लगी शीशे वाली दुकानों के शीशे तोड़कर दुकानदार को हजारों रुपयों का नुकसान पहुंच रहा है. शीशा तोड़ बंदर को पकड़ने को लेकर वन्यजीव और वनविभाग की ओर से किसी भी प्रकार कि कार्रवाई नहीं कि जा रही है.

शीशा तोड़ बंदर ने भारी आतंक मचाया और एक सैलून की दुकान के शीशे तोड़ दिए. जानकारी के अनुसार लाठी क्षेत्र में एक बंदर पिछले कुछ दिनों से आतंक मचा रहा है. जिससे महिलाएं, बच्चें और दुकानदारों में दहशत का माहौल है. बंदर ने जमकर उत्पात मचाया. दुकानों के शीशे तोड़ दिए और दुकानों में रखा सामान भी उथल-पुथल कर दिया.

काले मुंह का ये बंदर काफी समय से क्षेत्र के गांवो में उत्पात मचा रहा है. ये विशेषकर जिन दुकानों के मुख्य द्वार पर शीशे लगे हुए होते वहीं जाकर उत्पात मचाता हैं और झपटा मारकर दुकान के शीशे तोड़ देता है. शीशा तोड बंदर ने कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित रूपकला हेयर सैलून की दुकान के शीशे तोड़ दिए. जिससे दुकानदार आशीष सेन को काफी नुकसान हुआ.

इसी प्रकार बाजार में दुकानों में रखा सामान उथल पुथल कर दिया. ऐसे में बाजार में भगदड़ मच गई. बंदर के डर से महिला और बच्चे मकानों की छतों पर नहीं जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बंदर ने मुख्य बाजार में भारी उत्पात मचाया और बाजार में स्थित एक टेलीकॉम की दुकान के शीशे तोड़ दिए और दुकान में रखा सामान भी उथल पुथल कर दिया.

पढ़ें- स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग, लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन

वहीं कुछ दिन पहले भी चांधन गांव में भारी उत्पाद भचाया और दो हेयर सैलून की दुकानों के शीशे तोड़़कर दुकान में रखा सामान उथल पुथल कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बंदर के उत्पात की सूचना बार-बार वन्यजीव और वन विभाग को दी गई है, लेकिन उनकी ओर से बंदर को पकड़ने को लेकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.