जैसलमेर. पोकरण शहर के व्यास कॉलोनी और कच्ची बस्ती भवानीपुरा में लंबे समय से कच्चा नाला होने के कारण यहां पर रहवास करने वाले वार्डवासियों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.
वार्डवासियों ने बताया कि पालिका प्रशासन की ओर से शहर में बिछाई गई सीवरेज लाइन का गंदा पानी व्यास कॉलोनी और कच्ची बस्ती भवानीपुरा में आ रहा है. ऐसे में वार्डवासियों को रहना भी मुश्किल हो गया है.
उन्होंने बताया कि फलसूंड रोड और जयनारायण व्यास सर्कल सीवरेज लाइन का गंदा पानी जलदाय विभाग कार्यालय के पास होते हुए व्यास कॉलोनी और कच्ची बस्ती भवानीपुरा में पहुंचता है. सीवरेज लाइन की पूरी तरह से निकासी नहीं होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी जगह-जगह पर फैल जाता है और वहां पर रहवास करने वाले लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि दोनों कॉलोनियों में चौबीसों घंटे गंदगी में रहना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक ने 'कोवैक्सीन' के दाम तय किए, जानें कितने चुकाने होंगे आपको
उन्होंने पालिका प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार सूचित किया, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. गंदगी के कारण कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है. प्रदेश और जिले में कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की अकाल मौत हो रही है, उसके बाद भी पालिका प्रशासन की ओर से गंदगी को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण वार्डवासियों में पालिका प्रशासन के प्रति दिनों दिन रोष बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में नाले की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वार्डवासियों की ओर से कोरोना संक्रमण में भी पालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी.