जैसलमेर. जिला नगर परिषद की पहली बैठक रविवार को नगरपरिषद सभागार में आयोजित की गई. बजट बैठक नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला की अध्यक्षता में शुरू हुई, जिसमें जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, आयुक्त नगरपरिषद बृजेशराय, उपसभापति खीमसिंह, नेता प्रतिपक्ष विक्रमसिंह सहित सभी पार्षदगण मौजूद रहे.
सभापति ने बैठक में सभी पार्षदों से सहमति से बजट रखने की बात कही. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मनमानी करनी है तो बुलाया ही क्यों, इस पर विधायक रूपाराम धनदे ने भी हंगामा करने वाले पार्षदों का समर्थन किया और कहा कि यह शुरुआत ठीक नहीं है.
पढ़ें- CM गहलोत ने बीजेपी पर फिर साधा निशाना, कहा- संविधान की धज्जियां उड़ा रही बीजेपी
विधायक ने कहा की शहर में ढंग से सेवाएं देनी है, मांग करना गलत नहीं है. सदस्य की बात नहीं सुन रहे तो गलत है. ऐसे में कोंग्रेस के पार्षद कमलेश ने कहा कि आप सदन को गुमराह कर रहे हो. बैठक में जमकर कांग्रेस-भाजपा के दो - दो गुटों की गुटबाजी दिखी और हंगामे के बाद भी बजट रखा गया.
ज्यादातर पार्षदों की सहमति से शहर में करोड़ों के विकास कार्यों का बजट पारित किया गया. जिसमें नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने सभी पार्षदगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया. सभापति ने शहर के बजट के विकास कार्यों को एक-एक कर गिनाया.