ETV Bharat / state

कोरोना काल में सादगी से मनाया रामनवमी पर्व, मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना

राम नवमी का पर्व कोरोना काल के चलते पर्व बहुत ही सादगी के साथ मंदिरों में मनाया जा रहा है. मंदिर समिति के सदस्यों और पुजारियों की ओर से ही पूजा-अर्चना की जा रही है.

रामनवमी त्योहार पर उल्लास, जैसलमेर समाचार,  Rejoicing over Ramnavami festival,  The festival celebrated in the Corona era with simplicity
कोरोना काल में सादगी से मनाया पर्व
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 5:36 PM IST

जैसलमेर. आज राम नवमी का पर्व है लेकिन कोरोना काल के चलते पर्व बहुत ही सादगी के साथ मंदिरों में मनाया जा रहा है. मंदिर समिति के सदस्यों और पुजारियों की ओर से ही पूजा-अर्चना की जा रही है. देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 3 मई तक प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कर्फ्यू लगाया है, जिसके चलते प्रदेशभर के मंदिरों के कपाट इन दिनों बंद हैं जिस कारण दर्शनार्थियों के मंदिरों में प्रवेश पर प्रतिबंध है.

कोरोना काल में सादगी से मनाया पर्व

पढ़ें: कोरोना का असर: राजनेताओं ने अपने निवास पर रूटीन वाइज जनसुनवाई की व्यवस्था की बंद

इस कारण आज रामनवमी के दिन राम मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा दिखाई दिया. ईटीवी भारत की टीम इस दौरान जैसलमेर के गजटेड हनुमान मंदिर पहुंची और मंदिर में पूजा-पाठ का अद्भुत नजारा देखा. गजटेड हनुमान मंदिर के पुजारी अशोक शर्मा ने बताया कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर समिति के सदस्यों की ओर से ही राम दरबार की सभी प्रतिमाओं का अभिषेक कर विधिवत पूजा अर्चना की गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध है.

ऐसे में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ पूजा अर्चना की गई. वहीं उन्होंने सभी राम भक्तों से अपील की है कि घरों में रहकर ही पूजा-अर्चना करें. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की भी पालना करें. उन्होंने कहा कि भगवान राम से प्रार्थना करी कि देश और प्रदेश में आए इस कोरोना संकट से सभी को उबारें.

जैसलमेर. आज राम नवमी का पर्व है लेकिन कोरोना काल के चलते पर्व बहुत ही सादगी के साथ मंदिरों में मनाया जा रहा है. मंदिर समिति के सदस्यों और पुजारियों की ओर से ही पूजा-अर्चना की जा रही है. देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 3 मई तक प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कर्फ्यू लगाया है, जिसके चलते प्रदेशभर के मंदिरों के कपाट इन दिनों बंद हैं जिस कारण दर्शनार्थियों के मंदिरों में प्रवेश पर प्रतिबंध है.

कोरोना काल में सादगी से मनाया पर्व

पढ़ें: कोरोना का असर: राजनेताओं ने अपने निवास पर रूटीन वाइज जनसुनवाई की व्यवस्था की बंद

इस कारण आज रामनवमी के दिन राम मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा दिखाई दिया. ईटीवी भारत की टीम इस दौरान जैसलमेर के गजटेड हनुमान मंदिर पहुंची और मंदिर में पूजा-पाठ का अद्भुत नजारा देखा. गजटेड हनुमान मंदिर के पुजारी अशोक शर्मा ने बताया कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर समिति के सदस्यों की ओर से ही राम दरबार की सभी प्रतिमाओं का अभिषेक कर विधिवत पूजा अर्चना की गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध है.

ऐसे में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ पूजा अर्चना की गई. वहीं उन्होंने सभी राम भक्तों से अपील की है कि घरों में रहकर ही पूजा-अर्चना करें. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की भी पालना करें. उन्होंने कहा कि भगवान राम से प्रार्थना करी कि देश और प्रदेश में आए इस कोरोना संकट से सभी को उबारें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.