ETV Bharat / state

वायुसेना के हेलीकॉप्टर से गिरी संदिग्ध वस्तु, जैसलमेर में सर्च ऑपरेशन चलाया...पुलिस ने किया बरामद - Search operation video viral

जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज की तरफ से आ रहे सेना के हेलीकॉप्टर से हरे रंग के बॉक्स में संदिग्ध वस्तु गिर गई. सेना के अधिकारी अब उसे ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हो गया है. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से वह वस्तु बरामद कर ली गई.

वायुसेना के अधिकारियों का सर्च ऑपरेशन, Suspicious object fell from an army helicopter,  Search operation of Air Force officers
सेना के हेलीकॉप्टर से गिरी संदिग्ध वस्तु
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 5:09 PM IST

जैसलमेर. जोधपुर से जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज की तरफ वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार सुबह 10 से 11 के बीच आ रहा था. इस दौरान जैसलमेर के भणियाणा क्षेत्र के कलाऊ गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से एक संदिग्ध वस्तु गिरने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया. दोपहर में वह वस्तु पुलिस ने बरामद कर कर सैन्य अधिकारियों को सूचित कर दिया.

सेना के हेलीकॉप्टर से गिरी संदिग्ध वस्तु

पढ़ें: CDS जनरल बिपिन रावत और NSA अजीत डोभाल आ सकते हैं अजमेर, सुरक्षा में जवान तैनात

जानकारी के अनुसार उन्होंने भणियाणा पुलिस थाने में भी इस मामले की मौखिक सूचना दी है. साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है और बताया है कि हेलीकॉप्टर से लगभग 1 फीट लंबाई की यह वस्तु जो कि हरे रंग की है जिसमें बारूद हो सकता और जो भणियाणा क्षेत्र और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में कहीं गिरी है. ऐसे में ग्रामीणों से अपील की गई है कि ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या वायुसेना को सूचित करें और उस से दूर रहें क्योंकि उसमें बारूद हो सकता है.

वहीं इस संदिग्ध वस्तु के गिरने के बाद वायुसेना के अधिकारी भी लगातार इन क्षेत्रों में ग्रामीणों से पूछताछ के साथ तलाशी भी ले रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर वायुसेना या पुलिस के अधिकारी कोई अधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं. हालांकि हेलीकॉप्टर से जो संदिग्ध वस्तु गिरी वो बारूद से भरा हुआ था जिसकी पुस्टि वायरल वीडियो में वायुसेना के अधिकारी करते दिखाई दे रहे हैं. गनीमत रही कि उसके इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी वह फटा नहीं और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

पुलिस और ग्रामीणों ने किया सहयोग

भणियाणा पुलिस व ग्रामीणों ने किया सर्च ऑपरेशन में सहयोग

पोकरण के भणियाणा थाना क्षेत्र में वायुसेना के ALH होलीकॉप्टर से बमनुमा वस्तु गिरी नहीं मिलने से दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में भी हड़ंकप मचा रहा. वायुसेना के अधिकारियों व जवानो की अलग अलग 4 टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है. एक टीम में 2 सदस्य शामिल है. लगभग 100 किलोमीटर की परिधि में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी ओर वायुसेना को स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, सरपंचगण व स्थानीय पुलिस बमनुमा वस्तु खोजने में मदद कर रही है. भणियाणा थानाधिकारी खेताराम चौधरी ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के सरपंचों को सूचित किया ताकि किसी व्यक्ति को ऐसी व्यस्तु मिले तो थाना पुलिस को सूचित करें. भणियाणा एसएचओ, सरपंचगण और जनप्रतिनिधिगण ने सोशल मीडिया व दूरभाष पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी को संदिग्ध वस्तु मिलते तो तुरंत पुलिस को सूचित कर वायुसेना को सहयोग दें.

गिरी वस्तु हुई बरामद

जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज की तरफ से आ रहे सेना के हेलीकॉप्टर से हरे रंग के बॉक्स में गिरी संदिग्ध वस्तु को सर्च ऑपरेशन के दौरान बालेसर और आगोलाई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कब्जे में ले लिया है. वायुसेना के अधिकारी कल से जैसलमेर-जोधपुर क्षेत्र में तलाश कर रहे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान चांचलवा गांव में भेरू सिंह के खेत में वह वस्तु पाई गई. पुलिस ने वायुसेना के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया.

जैसलमेर. जोधपुर से जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज की तरफ वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार सुबह 10 से 11 के बीच आ रहा था. इस दौरान जैसलमेर के भणियाणा क्षेत्र के कलाऊ गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से एक संदिग्ध वस्तु गिरने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया. दोपहर में वह वस्तु पुलिस ने बरामद कर कर सैन्य अधिकारियों को सूचित कर दिया.

सेना के हेलीकॉप्टर से गिरी संदिग्ध वस्तु

पढ़ें: CDS जनरल बिपिन रावत और NSA अजीत डोभाल आ सकते हैं अजमेर, सुरक्षा में जवान तैनात

जानकारी के अनुसार उन्होंने भणियाणा पुलिस थाने में भी इस मामले की मौखिक सूचना दी है. साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है और बताया है कि हेलीकॉप्टर से लगभग 1 फीट लंबाई की यह वस्तु जो कि हरे रंग की है जिसमें बारूद हो सकता और जो भणियाणा क्षेत्र और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में कहीं गिरी है. ऐसे में ग्रामीणों से अपील की गई है कि ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या वायुसेना को सूचित करें और उस से दूर रहें क्योंकि उसमें बारूद हो सकता है.

वहीं इस संदिग्ध वस्तु के गिरने के बाद वायुसेना के अधिकारी भी लगातार इन क्षेत्रों में ग्रामीणों से पूछताछ के साथ तलाशी भी ले रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर वायुसेना या पुलिस के अधिकारी कोई अधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं. हालांकि हेलीकॉप्टर से जो संदिग्ध वस्तु गिरी वो बारूद से भरा हुआ था जिसकी पुस्टि वायरल वीडियो में वायुसेना के अधिकारी करते दिखाई दे रहे हैं. गनीमत रही कि उसके इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी वह फटा नहीं और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

पुलिस और ग्रामीणों ने किया सहयोग

भणियाणा पुलिस व ग्रामीणों ने किया सर्च ऑपरेशन में सहयोग

पोकरण के भणियाणा थाना क्षेत्र में वायुसेना के ALH होलीकॉप्टर से बमनुमा वस्तु गिरी नहीं मिलने से दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में भी हड़ंकप मचा रहा. वायुसेना के अधिकारियों व जवानो की अलग अलग 4 टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है. एक टीम में 2 सदस्य शामिल है. लगभग 100 किलोमीटर की परिधि में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी ओर वायुसेना को स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, सरपंचगण व स्थानीय पुलिस बमनुमा वस्तु खोजने में मदद कर रही है. भणियाणा थानाधिकारी खेताराम चौधरी ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के सरपंचों को सूचित किया ताकि किसी व्यक्ति को ऐसी व्यस्तु मिले तो थाना पुलिस को सूचित करें. भणियाणा एसएचओ, सरपंचगण और जनप्रतिनिधिगण ने सोशल मीडिया व दूरभाष पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी को संदिग्ध वस्तु मिलते तो तुरंत पुलिस को सूचित कर वायुसेना को सहयोग दें.

गिरी वस्तु हुई बरामद

जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज की तरफ से आ रहे सेना के हेलीकॉप्टर से हरे रंग के बॉक्स में गिरी संदिग्ध वस्तु को सर्च ऑपरेशन के दौरान बालेसर और आगोलाई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कब्जे में ले लिया है. वायुसेना के अधिकारी कल से जैसलमेर-जोधपुर क्षेत्र में तलाश कर रहे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान चांचलवा गांव में भेरू सिंह के खेत में वह वस्तु पाई गई. पुलिस ने वायुसेना के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया.

Last Updated : Apr 10, 2021, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.