ETV Bharat / state

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला - Minister in charge Sukhram Bishnoi

जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई रविवार को पहली बार जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री प्रकाश विश्नोई ने उनका स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश मंत्री ने कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.

rajasthan news, jaisalmer news
प्रदेश मंत्री ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 6:26 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई शनिवार से तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई सरकारी और कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, रविवार को राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री प्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में संघ ने कैबिनेट मंत्री के जिला प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जैसलमेर आगमन पर उनका स्वागत किया. साथ ही राजस्थान के कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.

प्रदेश मंत्री ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

संघ के प्रदेश मंत्री प्रकाश विश्नोई ने बताया कि प्रतिमाह वेतन में से एक से दो दिन का वेतन काटने का निर्णय जो सरकार की ओर से लिया गया है वो अलोकतांत्रिक है, उसे लागू नहीं किया जाए. साथ ही मार्च महीने में कोरोना महामारी के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से 16 दिन का वेतन काट लिया गया था, उसे तुरंत वापस दिलवाया जाए.

पढ़ें- जैसलमेर : कृषि कानूनों के खिलाफ सांकेतिक धरना-प्रदर्शन, गहलोत के मंत्रियों ने कही ये बात

इसके अतिरिक्त प्रदेश के कर्मचारियों की अन्य मांगों जैसे उपार्जित अवकाश पर लगी रोक को तुरंत हटाने, जनवरी 2020 से जुलाई 2021 की महंगाई भत्ते पर लगाई गई रोक को हटाने सहित अन्य मांगों के निराकरण के संबंध में भी प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है. इस दौरान संघ के प्रदेश मंत्री प्रकाश विश्नोई जिला अध्यक्ष भंवरलाल गर्ग, जगमालसिंह भाटी, जेपी विश्नोई सहित संघ के अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

जैसलमेर. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई शनिवार से तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई सरकारी और कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, रविवार को राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री प्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में संघ ने कैबिनेट मंत्री के जिला प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जैसलमेर आगमन पर उनका स्वागत किया. साथ ही राजस्थान के कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.

प्रदेश मंत्री ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

संघ के प्रदेश मंत्री प्रकाश विश्नोई ने बताया कि प्रतिमाह वेतन में से एक से दो दिन का वेतन काटने का निर्णय जो सरकार की ओर से लिया गया है वो अलोकतांत्रिक है, उसे लागू नहीं किया जाए. साथ ही मार्च महीने में कोरोना महामारी के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से 16 दिन का वेतन काट लिया गया था, उसे तुरंत वापस दिलवाया जाए.

पढ़ें- जैसलमेर : कृषि कानूनों के खिलाफ सांकेतिक धरना-प्रदर्शन, गहलोत के मंत्रियों ने कही ये बात

इसके अतिरिक्त प्रदेश के कर्मचारियों की अन्य मांगों जैसे उपार्जित अवकाश पर लगी रोक को तुरंत हटाने, जनवरी 2020 से जुलाई 2021 की महंगाई भत्ते पर लगाई गई रोक को हटाने सहित अन्य मांगों के निराकरण के संबंध में भी प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है. इस दौरान संघ के प्रदेश मंत्री प्रकाश विश्नोई जिला अध्यक्ष भंवरलाल गर्ग, जगमालसिंह भाटी, जेपी विश्नोई सहित संघ के अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.