पोकरण (जैसलमेर). मानवाधिकार आयोग जन सेवा के लिए किए जाने वाले कार्यों को करवा सकते हैं. वहीं मानवाधिकार विभाग की यह प्राथमिकता रहती है कि जो व्यक्ति अपनी समस्या लाता है, उसका समाधान प्राथमिकता से करवाया जाए. यह बात राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने आशापुरा धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा.
उन्होंने कहा कि मानवाधिकार शब्द का ही अर्थ यह है मानवा का अधिकार. व्यक्ति के वह अधिकार जिसका वह सही रूप से हकदार है, उन अधिकारों को उस व्यक्ति को दिलाने के लिए हम हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सामने कई बार प्रताड़ना, महिला उत्पीड़न और अन्य समस्याएं सामने आती है. जिसे सुनकर हम उनका समाधान करते हैं. ऐसे में हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को न्याय मिले, आमजन के साथ अन्याय नहीं हो. वहीं सभी लोग अपने नियमों का पालन करें.
यह भी पढ़ें. कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत, संक्रमण के लिए हम राजनेता भी कुछ हद तक दोषी
उन्होंने कहा कि हाल ही में जनसंख्या बढ़ने के साथ साथ साधनों में वृद्धि नहीं हुई है. ऐसे में अत्यधिक साधनों की मांग नहीं करते हुए आमजन को संयम रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी की सरकार हो लेकिन उनके पास जितने संसाधन होंगे उतने ही साधन आमजन को दिलवाए जा सकते हैं.