जैसलमेर. प्रदेश के जैसलमेर के एक युवक ने वीडियों जारी कर पीएम मोदी, सीएम गहलोत और पायलट से मदद की गुहार लगाई है. वायरल वीडियों में युवक ने बताया है कि वह अरब के दमाम में फंसा हुआ है.
युवक ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी से लगाई गुहार लगाई है उसे ना तो कि खाना-पानी मिल पा रहा है ना ही उसे तनख्वाह मिल रही है. युवक वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि वो अब वतन लौटना चाहता है. रोजीरोटी की तलाश में विदेश पहुंचने के बाद मुसीबतें झेलने वाले ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं.
इनमें से अधिकांश मामले अरब देश के सामने आए हैं. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है. जिसमें युवक अपना दर्द सोशल मीडिया के जरिये बयान करता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में युवक अपनी सैलरी नहीं मिलने और खाने तक को तरसने की बात कर रहा है. पीड़ित युवक अरब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गलहोल, अर्जुन मेघवाल के साथ उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मदद की गुहार लगा रहा है.
इसके साथ ही वो वहां से बाहर निकालने की अपील भी कर रहा है. युवक तीर्थराम जनवरी महीने में रोजगार के लिए अरब गया था. जहां उसे अरब के दमाम में मुबारक सूबेली सेठ के यहां ऊंट चराने का काम मिला था. पहले तीन महीने तक युवक हो समय पर सैलरी मिली. लेकिन बीते चार महीने से ना तो उसे तनख्वाह दी जा रही है और ना ही समय पर खाना दिया जा रहा है.