जैसलमेर. जिले में शुक्रवार, 5 मार्च से रविवार 14 मार्च तक 10 दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेन्स) प्रशिक्षण शिविर राउप्रावि पुलिस लाइन जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है. अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पं.स. जैसलमेर एवं प्रभारी शिविर रमेश दत्त सुथार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में जैसलमेर ब्लॉक में कार्यरत विभिन्न विद्यालयों की 65 महिला शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा के गुर महिला शारीरिक शिक्षिका दीपिका द्वारा सिखाए जा रहे हैं.
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा ने शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा के गुरों को ध्यानपूर्वक सीखने को कहा ताकि शिक्षिकाए अपने-अपने विद्यालय मे पढ़ रही बालिकाओं को प्रशिक्षित कर सशक्त बना सकें. महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक कुमार गोयल ने सभी शिक्षिकाओं को महिलाओं के साथ हो रही हिंसा एवं घरेलू हिंसा से बचने के लिए कानूनों की जानकरी दी. मुख्य प्रशिक्षिका दीपिका एवं जागृति तिवारी द्वारा शिक्षिकाओं को कराटे में पंच की जानकारी, हैण्ड मूमेन्ट का अभ्यास एवं किक मारने की प्रायोगिक रूप से जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के बाद महिला शिक्षिकाओं द्वारा अपने-अपने विद्यालयों की बालिकाओं को यह अभ्यास करवाया जाएगा.
पढ़ें- प्रदेश जल्द हो सकता है केरोसिन फ्री घोषित, विभाग जल्द करेगा घोषणा
शिविर प्रभारी गोवर्धनराम देवपाल ने बताया कि शिविर के दौरान बालिका एवं महिला सुरक्षा संबंधी चर्चा, महिला सुरक्षा के संदर्भ में साईबर सुरक्षा संबंधी सावधानियां एवं प्रावधान, जेण्डर समानता एवं महिला सशक्तिकरण, बाल श्रम निषेध व नियमन अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, किशोरावस्था में जीवन कौशल का विकास, किशोरावस्था में पोषण का महत्व इत्यादि जानकारी प्रशिक्षण के दौरान योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की जाएगी.