जैसलमेर. जिले में एक ओर जहां पोकरण कस्बे में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. वहीं, दूसरी ओर जिले से कुछ राहत की खबर भी आ रही हैं. कुछ दिन पहले पोकरण में सामने आए संक्रमितों में से 6 मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं, अब मंगलवार को ईरान से जैसलमेर एयरलिफ्ट किए गए भारतीय नागरिकों के मामले में भी राहत की खबर मिली है. इनमें से 9 संक्रमितों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पढ़ें: सतीश पूनिया ने केंद्र की समर्थन मूल्य पर अधिकतम खरीद बढ़ाने का किया स्वागत
गौरतलब है कि पिछले दिनों लगातार ईरान में भारतीयों के पॉजिटिव आने के मामले सामने आ रहे थे. इसके बादजैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में 484 भारतीय नागरिकों को इरान से एयरलिफ्ट कर उन्हें आइसोलेटेड किया गया था. इनकी क्वॉरेंटाइन अवधि पूरे होने के साथ ही कुछ मामले पॉजिटिव आने शुरू हुए.
ईरान से जैसलमेर आए भारतीयो में अब तक 31 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं. इनकी लगातार जांच की जा रही है. मंगलवार को 9 संक्रमितों की रिपोर्ट दूसरी जांच में निगेटिव आने से हर किसी ने राहत की सांस ली है.