ETV Bharat / state

सैफ अली खान ने जैसलमेर में एक निजी शूटिंग रेंज में लगाया निशाना, बेटे तैमूर के साथ पहुंचे निशानेबाजी करने - Jaisalmer Tourism

सैफ अली खान बिग बोर राइफल के 300 मीटर के नेशनल शूटर हैं. जेएसएम शूटिंग रेंज में उन्होंने निशानेबाजी में हाथ आएमाए. खान के 10 में से 9 निशाने एकदम सटीक बैठे और उन्होंने तश्तरी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

सैफ अली खान निशाना
सैफ अली खान निशाना
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:23 PM IST

जैसलमेर. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटों तैमूर और जहांगीर के साथ जैसलमेर में छुट्टियां मना रहे हैं. जैसलमेर में सैफ अली खान सम रोड स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं.

होटल से आज सैफ परिवार के साथ डाबला कस्बे के पास जैसलमेर के दो युवाओं की ओर से तैयार की गई जेएसएम शूटिंग रेंज में पहुंचे. जहां उन्होंने निशानेबाजी में अपने हाथ आजमाए. सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ शूटिंग रेंज पहुंचे. शूटिंग रेंज के संचालक शक्तिसिंह के साथ सैफ अली खान ने निशानेबाजी की.

सैफ अली खान निशाना
शूटिंग रेंज में सैफ
सैफ अली खान निशाना
निशाना लगाने की तैयारी

इस दौरान सैफ अली खान के 10 में से 9 निशाने एकदम सटीक बैठे और उन्होंने तश्तरी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. एक घंटे जेएसएम शूटिंग रेंज में समय बिताने के दौरान सैफ अली ने शूटिंग रेंज के संचालक केसरीसिंह और महेंद्रसिंह दोनों को शूटिंग रेंज बनाने के लिए बधाई दी और साल में 2 से 3 हफ्ते जैसलमेर बिताने का वादा करने के साथ बच्चों को शूटिंग रेंज में लाने की भी बात कही.

सैफ अली खान निशाना
होटल में प्रशंसक के साथ सैफ
सैफ अली खान निशाना
सैफ ने आजमाए हाथ
सैफ अली खान निशाना
करीना के साथ प्रशंसक

पढ़ें- डिफेंस का मजबूत हथियार बन सकता है ROBO Xena 5.0...जयपुर के युवा का आविष्कार

गौरतलब है कि सैफ अली खान बिग बोर राइफल के 300 मीटर के नेशनल शूटर हैं. सैफ अली खान पिछले कुछ दिनों से जैसलमेर अपने परिवार के साथ वेकेशन पर हैं और जैसलमेर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के साथ यहां की कला-संस्कृति से भी रूबरू हो रहे हैं.

सैफ अली खान निशाना
जैसलमेर में सैफ
सैफ अली खान निशाना
शूंटिंग रेंज में सैफ, पास में तैमूर

हालांकि यह उनकी निजी यात्रा है. ऐसे में वे मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके कुछ फोटो वायरल जरूर हो रहे हैं. वहीं जैसलमेर के जिस होटल सूर्यगढ़ में वे रुके हैं, वहां पर करीना और सैफ कुछ प्रशंसकों से भी मिले और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. इससे उनके प्रशंसक काफी खुश नजर आए.

जैसलमेर. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटों तैमूर और जहांगीर के साथ जैसलमेर में छुट्टियां मना रहे हैं. जैसलमेर में सैफ अली खान सम रोड स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं.

होटल से आज सैफ परिवार के साथ डाबला कस्बे के पास जैसलमेर के दो युवाओं की ओर से तैयार की गई जेएसएम शूटिंग रेंज में पहुंचे. जहां उन्होंने निशानेबाजी में अपने हाथ आजमाए. सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ शूटिंग रेंज पहुंचे. शूटिंग रेंज के संचालक शक्तिसिंह के साथ सैफ अली खान ने निशानेबाजी की.

सैफ अली खान निशाना
शूटिंग रेंज में सैफ
सैफ अली खान निशाना
निशाना लगाने की तैयारी

इस दौरान सैफ अली खान के 10 में से 9 निशाने एकदम सटीक बैठे और उन्होंने तश्तरी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. एक घंटे जेएसएम शूटिंग रेंज में समय बिताने के दौरान सैफ अली ने शूटिंग रेंज के संचालक केसरीसिंह और महेंद्रसिंह दोनों को शूटिंग रेंज बनाने के लिए बधाई दी और साल में 2 से 3 हफ्ते जैसलमेर बिताने का वादा करने के साथ बच्चों को शूटिंग रेंज में लाने की भी बात कही.

सैफ अली खान निशाना
होटल में प्रशंसक के साथ सैफ
सैफ अली खान निशाना
सैफ ने आजमाए हाथ
सैफ अली खान निशाना
करीना के साथ प्रशंसक

पढ़ें- डिफेंस का मजबूत हथियार बन सकता है ROBO Xena 5.0...जयपुर के युवा का आविष्कार

गौरतलब है कि सैफ अली खान बिग बोर राइफल के 300 मीटर के नेशनल शूटर हैं. सैफ अली खान पिछले कुछ दिनों से जैसलमेर अपने परिवार के साथ वेकेशन पर हैं और जैसलमेर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के साथ यहां की कला-संस्कृति से भी रूबरू हो रहे हैं.

सैफ अली खान निशाना
जैसलमेर में सैफ
सैफ अली खान निशाना
शूंटिंग रेंज में सैफ, पास में तैमूर

हालांकि यह उनकी निजी यात्रा है. ऐसे में वे मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके कुछ फोटो वायरल जरूर हो रहे हैं. वहीं जैसलमेर के जिस होटल सूर्यगढ़ में वे रुके हैं, वहां पर करीना और सैफ कुछ प्रशंसकों से भी मिले और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. इससे उनके प्रशंसक काफी खुश नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.