जैसलमेर. सीमावर्ती जिले जैसलमेर में टिड्डी दलों का फसलों पर हमला जारी है. जैसलमेर में टिड्डी दल के हमलों से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए प्रयास जारी है. इसे लेकर जिले में प्रशासन और किसान सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं. कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर आए थे और किसानों का दर्द जाना था. उसके बाद बीते 5 दिनों से प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी जैसलमेर के टिड्डी प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
मंत्री हरीश चौधरी जैसलमेर के टिड्डी प्रभावित इलाकों में किसानों के साथ दौरा कर रहे हैं. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी व विधायक रूपाराम ने रविवार को भी अधिकारियों के साथ टिड्डी हमले से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. मंत्री चौधरी ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध है. टिड्डी प्रभावित किसानों की मदद की जाएगी. कीटनाशक में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए सरकार निजी कंपनियों से भी मदद लेगी.
यह भी पढ़ें : बाड़मेर के बालोतरा उपखण्ड में टिड्डी दलों ने डाला डेरा, खड़ी फसलें हो रही है खराब
मंत्री हरीश चौधरी ने जन सुनवाई करते हुए कहा कि नहरी क्षेत्र में जिन मुरब्बा क्षेत्रों में टिड्डी की वजह से फसलें नष्ट हुई है, उनका स्पेशल सर्वे करवाने के आदेश दे दिए गए है. उन्होंनें कहा कि टिड्डियों पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.